जयपुर. सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस कि ओर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में विशेष दो दिन तक अभियान के दौरान 266 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाई की गई.
ये पढ़ें: जयपुर: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईदगाह क्षेत्र का किया दौरा, पीड़ितों का सुना दर्द
इस अभियान के लिए 33 टीमों का गठन किया गया. जिसमें सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक 20 टीम और रात 10 बजे से 1.30 बजे तक 13 टीमों के ट्रैफिकककर्मियों की टीम ने कार्रवाई की. टीमें जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरू करते तो हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक पुलिस की नजरों से बचते नजर आए. ऐसे में वो भी पुलिस के हाथ लग गए जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे. उनकी गाडियों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें कुल 266 वाहन चालकों पर ये कारवाई की गई.