राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने ली जिला ई मिशन की अहम बैठक - etv hindi news

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने सोमवार को यातायात भवन में जिला ई मिशन की बैठक ली. यातायात का सुगम संचालन और सड़क हादसों को कम करना इस बैठक में मुख्य एजेंडा रहा. एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरुण माचिया सहित तमाम तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे.

rajasthan hindi news, etv hindi news, jaipur traffic police news,

By

Published : Aug 6, 2019, 4:00 AM IST

जयपुरः राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ते तेज़ रफ़्तार वाहनो के चलते हो रहे सड़क हादसे यातायात पुलिस के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हे. ऐसे में अब इन हादसों पर लगाम लगाने की तैयारी में यातायात पुलिस जुट गई हे. इसके लिए ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने ज़िला ई मिशन की अहम बैठक बुलाई.

ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने ली जिला ई मिशन की अहम बैठक

बता दें कि ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने सभी अधिकारियों को दुर्घटना में कमी लाने के निर्देश दिए, वहीं चालान का ऑनलाइन पेमेंट सहित कई नवाचारों के बारे में इस बैठक में गहन चर्चा भी हुई. एडिशनल ट्रैफिक डीसीपी अरुण माचिया सहित तमाम तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेः धौलपुर के बाड़ी में कब्रिस्तान में महिला का शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

यातायात भवन के सभागार में हुई इस बेठक में मुख्य एजेंडा यातायात को सुगम संचालन का रहा. जिसमें शहर में बिगड़ती ट्रैफ़िक व्यवस्था और बढ़ते सड़क दुर्घटनाओ को तकनीकी मदद से कैसे रोका जाए इस बैठक में इस विषय पर विचार विमर्श हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details