जयपुर.जेडीए मुख्यालय पर मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए अब तक किए गए सुधारों के कार्यों की सोमवार को समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाई गई कमेटी को जल्द सुझाव देने और एक्शन प्लान बनाकर 1 सप्ताह में लागू करने के निर्देश दिए गए.
जयपुर में हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक जेडीसी टी रविकांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर जरूरत से ज्यादा वाहन पार्क करवाने वाले चिन्हित मॉल्स, व्यावसायिक और आवासीय भवनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रवर्तन शाखा को भी निर्देश दिए गए. इस दौरान जेडीए के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे.
बता दें कि निगम के अधिकारियों को भी फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने, विभिन्न घुमावदार रास्तों पर यातायात सुगम बनाने और मुख्य स्थलों पर खुले नालों को ढकने के साथ-साथ कचरा पात्र रखने को लेकर निर्देश दिए गए.
पढ़ेंःअलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने
टी रविकांत ने फुटपाथ पर छोटे पेड़ों की टहनियों को हटाने, पार्कों में लाइटों की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं बैठक में यातायात पुलिस उपायुक्त राहुल प्रकाश ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करने की बात भी रखी. इस दौरान वर्षा से टूटी सड़कों को 15 दिन में चिन्हित कर ठीक कराने, शहर में ऑटो रिक्शा बढ़ाने और संचालित 11 हजार 500 ई रिक्शा को परमिट जारी करने के साथ उनके कलर कोडिंग करने के भी निर्देश दिए गए.