जयपुर.राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज गति में आ रही कार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की. अपनी जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी उछल कर कार के बोनट पर लटक गया और चालक 1 किलोमीटर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाए कार को दौड़ाता चला गया.
तेज रफ्तार कार को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, 1 किलोमीटर तक बोनट पर लटककर पुलिसकर्मी ने बचाई जान - jaipur traffic police
जयपुर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार को रोकना का प्रयास किया तो आरोपी कार चालक ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी. लेकिन कांस्टेबल ने जान बचाने के लिए छलांग लगाकर कार के बोनट पर चढ़ गया. लेकिन इसके बाद भी 1 किलोमीटर तक आरोपी ने कार नहीं रोकी.
जिसने भी यह घटनाक्रम देखा वह एकदम सन्न रह गया. हालांकि रास्ते में आगे ट्रैफिक होने पर चालक ने कार की गति को धीमा किया तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बोनट से कूद कर अपनी जान बचाई. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि सोडाला थाना इलाके में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब तेज गति में आ रही कार के चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को रोकने की बजाय उसकी गति को और बढ़ा दिया.
कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार कार के बोनट पर लटक गया. आरोपी कार चालक सोडाला से एलिवेटेड रोड के नीचे श्याम नगर इलाके तक तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी तक कार को इसी तरह से भगाता रहा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार कार के बोनट पर ही लटका रहा. श्याम नगर टी-प्वाइंट पर कार की गति धीमी होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार ने चलती हुई कार के बोनट के ऊपर से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी चालक तेजी से गाड़ी को भगाता हुआ गायब हो गया. इस पूरे हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार को चोट भी लगी है. सोडाला थाने में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है.