राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तेज बारिश से अवरुद्ध हुए बंध की घाटी दिल्ली हाईवे मार्ग पर यातायात हुआ सुचारू

जयपुर में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते अवरुध्द हुए बंध की घाटी दिल्ली हाईवे पर अब यातायात सुचारू होने लगा है. जेडीए की ओर से रास्ते के बीच पड़े चट्टानों को साइड में उठाकर रास्ते को सुचारू कर दिया गया है.

Delhi jaipur highway news, दिल्ली जयपुर हाइवे न्यूज
बंध की घाटी दिल्ली हाईवे मार्ग पर यातायात हुआ सुचारू

By

Published : Aug 24, 2020, 2:45 AM IST

जयपुर. राजधानी में 14 अगस्त को ही तेज बारिश के बाद बंध की घाटी दिल्ली हाईवे पर चट्टानें खिसकने से रास्ता बंद हो गया था. रास्ते में चट्टानें गिरने के बाद आमजन की सुरक्षा को देखते हुए रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था. जिसे करीब 1 सप्ताह बाद रविवार को वापस चालू किया गया है. जेडीए की ओर से रास्ते के बीच पड़े चट्टानों को साइड में उठाकर रास्ते को सुचारू कर दिया गया है.

जेडीए अधिकारियों के मुताबिक 14 अगस्त को जयपुर शहर में मूसलाधार बारिश के के बाद पहाड़ों पर अत्यधिक जल बहने से पहाड़ से कमजोर पत्थर एवं मिट्टी के सतहो पर दबाव पड़ने से दिल्ली रोड पर बंद की घाटी संकट मोचन हनुमानजी के सामने स्थित चटाने सरक गई थी. इस कारण से पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े और बारिक रोड़ी डेह कर सड़क पर आ गई, जिससे दिल्ली से जयपुर आने वाले रास्ता अवरुद्ध हो गया. आमजन की सुरक्षा के आइए इस मार्ग को तुरंत प्रभाव से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था.

पहाड़ के इस हिस्से को जेडीए के अभियंताओं, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांचने पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अभी भी काफी हिस्सा गिरने की कगार पर है. इसलिए बिना इस कमजोर चट्टानों को हटाए यातायात चलाना जोखिम से भरा है. जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की ओर से 15 अगस्त को जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया. उन्होंने निर्देश दिए कि कमजोर हिस्से को हटाने के बाद यातायात पुलिस की स्वीकृति के उपरांत यातायात प्रारंभ किया जाए.

पढ़ें-जयपुर में 53 थाना इलाकों के 385 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जेडीए की ओर से इस क्रम में दिन रात मेहनत कर लगातार 8 दिनों तक चट्टानों के कमजोर हिस्सों को हटाने का कार्य संपादित किया गया. इस दौरान समस्त यातायात एक तरफ से सुरक्षित आवागमन के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए. जेडीए की ओर से प्रतिदिन गिरने वाले मलबे को तुरंत जेसीबी और डंपर लगाकर साफ किया गया. जेडीए की ओर से ट्रैफिक पुलिस विभाग एवं वन विभाग के सम्मिलित प्रयासों से 23 अगस्त को अतिमहत्वपूर्ण दिल्ली रोड को पूर्ण रूप से आवागमन हेतु पुनः चालू कर दिया गया है.

जेडीसी ने बताया कि गलता रोड पर मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा एवं जामडोली में सड़क मरम्मत का कार्य भी प्रगति से करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details