जयपुर. भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को न्यू सांगानेर रोड, अजमेर रोड और सुशीलपुरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस की ओर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई पर यह आरोप लगाया है. जिसके चलते न्यू सांगानेर रोड पर यातायात पुलिस की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने 2 घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखी.
वहीं भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर यातायात पुलिस की मनमानी कार्रवाई का विरोध किया है. चतुर्वेदी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना और व्यापार महासंघों को विश्वास में लिए इस तरह की कार्रवाई व्यापारियों में आतंक पैदा करने का प्रयास है.