जयपुर.कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार का खजाना लगातार खाली हो रहा है. खजाना भरने के लिए सरकार ने जहां पेट्रोल डीजल पर रेट बढ़ाया था. वहीं अब कृषि जिंसों पर भी 2 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. ऐसे में सरकार के इस फैसले के बाद बुधवार को मंडी से जुड़े कारोबारियों ने फैसला लेते हुए जयपुर में स्थित सभी कृषि जिंस मंडी को बंद करने की बात कही है.
पढ़ें:किसानों से जुड़ा बड़ा फैसला: कृषि उपज की खरीद-बिक्री पर लगेगा कृषक कल्याण शुल्क...
कृषि जिंसों पर 2 फीसदी टैक्स लगाने के बाद यह 3.60 फीसदी हो गया है. ऐसे में सरकार के इस फैसले के बाद व्यापारी विरोध में आ गए हैं और मंडिया बंद करने की बात कही है. राजस्थान खाद्य व्यापार महासंघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि फिलहाल महासंघ की ओर से इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन व्यापारी अपने स्तर पर ही दुकानें बंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कृषक कल्याण टैक्स का विरोध शुरू, व्यापारियों ने अनाज मंडी बंद रखने का किया एलान
ऐसे में राजस्थान व्यापार महासंघ की ओर से एक बैठक भी आयोजित की जाएगी. जहां सभी पदाधिकारियों के निर्णय के बाद आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा लगाए गए इस अतिरिक्त टैक्स के बाद सभी खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर असर पड़ेगा और इनमें दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.