जयपुर. कोरोना महामारी का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने दीपावली पर पटाखों पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद दीपावली, शादी समारोह आदि में पटाखों का उपयोग अब नहीं किया जा सकेगा. सरकार के इस फैसले के बाद से व्यापारी वर्ग नाराज है. जयपुर में सोमवार को पटाखा कारोबारियों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया. पटाखा कारोबारी स्टेच्यू सर्किल पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पटाखा कारोबारियों का जयपुर में प्रदर्शन पढ़ें:पटाखों की तरह बकरा काटने पर भी लगे प्रतिबंध, उससे भी होता है प्रदूषण: मदन दिलावर
कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने पहले तो पटाखों के लिए अस्थाई लाइसेंस लेने की बात कही. लेकिन एकाएक प्रदेश में पटाखों के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है. पटाखा कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से अस्थाई लाइसेंस की घोषणा के बाद उन्होंने माल खरीद लिया और अब सरकार ने एकाएक प्रदेश में पटाखों के उपयोग पर पाबंदी लगा दी जो गलत है.
पटाखा कारोबारियों का मानना है कि कोरोना के कारण पहले ही कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. बीते 8 माह से शादी समारोह पर प्रतिबंध लग चुका है तो ऐसे में पटाखों की बिक्री एकदम से थम गई. ऐसे में कारोबारियों को दीवाली के त्यौहार से आस थी और उम्मीद जताई जा रही थी कि पटाखा कारोबार से जुड़े कारोबारियों को कुछ आमदनी होगी. लेकिन सरकार ने प्रदेश भर में दीपावली के त्यौहार पर पटाखों के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है जिससे कारोबार पूरा बर्बाद हो जाएगा.