जयपुर.राजधानी में सूदखोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और सूदखोरों से परेशान होकर लोग आत्महत्या का कदम उठा रहे हैं. राजधानी के सांगानेर थाना क्षेत्र में सूदखोरों से मिलने वाली धमकियों से परेशान होकर एक व्यापारी ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले व्यापारी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक ब्याज माफियाओं व सूदखोरों का जिक्र किया गया है. आत्महत्या का कदम उठाने वाले व्यापारी का नाम कैलाश खंडेलवाल है, जो कि न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित मंगलम आनंदा में अपने परिवार के साथ रहा करते थे.
कैलाश खंडेलवाल का ज्वेलरी का काम करता था और जोहरी बाजार में उनकी दुकान थी. कैलाश खंडेलवाल ने कुछ लोगों से ब्याज पर रुपए उधार लिए थे. जिसे उन्होंने ब्याज समेत चुका भी दिया, लेकिन उसके बावजूद भी ब्याज माफिया और सूदखोर उन्हें और रुपए देने के लिए परेशान कर रहे थे. जिसके चलते कैलाश खंडेलवाल ने आत्महत्या का कदम उठा लिया.
परिवार के सदस्यों को भेजा मैसेज मैं जीना चाहता हूं
कैलाश खंडेलवाल सोमवार सुबह बिना बताए घर से चले गए और देर रात अपने समधी को फोन कर खुद के सही होने और मंगलवार सुबह घर लौट आने की बात कही. मंगलवार को दोपहर में आत्महत्या करने से पहले कैलाश खंडेलवाल ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल पर यह मैसेज भेजा कि मैं जीना चाहता हूं, लेकिन ब्याज माफियाओं और सूदखोरों ने इतना परेशान कर दिया है कि अब जी नहीं सकता. इसके बाद विषाक्त का सेवन करने के बाद कैलाश खंडेलवाल ने अपनी पत्नी को फोन कर खुद के टोंक रोड स्थित होटल थीम होटल के बाहर खड़े होने और जहर खाने की सूचना दी.