राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकायों में व्यापार मंडल और मोहल्ला विकास समिति को भी कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन से जोड़ा जाएगा

राज्य सरकार के कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए अब व्यापार मंडल, मोहल्ला विकास समिति और अन्य विभागों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा. एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को सभी निकायों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कम प्रगति वाले निकायों को प्रगति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

jaipur news, Mohalla Development Committee, mass movement against Corona
निकायों में व्यापार मंडल और मोहल्ला विकास समिति को भी कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन से जोड़ा जाएगा

By

Published : Oct 17, 2020, 11:00 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार के कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए अब व्यापार मंडल, मोहल्ला विकास समिति और अन्य विभागों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा. एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को सभी निकायों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कम प्रगति वाले निकायों को प्रगति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं. स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को प्रभावी और सफल बनाने के लिए शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना के क्रम में देथा ने सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, व्यापार मंडलों, पेट्रोल पंप संचालक, मोहल्ला विकास समिति, अन्य संस्थाओं और अन्य सरकारी विभागों को जन आंदोलन से जोड़ा जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि निकायों के अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन फील्ड में जाकर मास्क वितरण करें और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें.

यह भी पढ़ें-टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव गिरिराज गर्ग का धरना प्रदर्शन

इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन के संसाधनों में जाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाली जगह जैसे सब्जी मंडी, चौपाटी, बस स्टैंड, हॉस्पिटल आदि स्थानों पर आईईसी एक्टिविटी आयोजित की जाएं. देथा ने स्वच्छ सर्वेक्षण और एनयूएलएल की टीमों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. इस दौरान निकाय वार अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई. साथ ही कम प्रगति वाले निकायों को प्रगति बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details