जयपुर. राज्य सरकार के कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए अब व्यापार मंडल, मोहल्ला विकास समिति और अन्य विभागों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा. एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को सभी निकायों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कम प्रगति वाले निकायों को प्रगति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं. स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को प्रभावी और सफल बनाने के लिए शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना के क्रम में देथा ने सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, व्यापार मंडलों, पेट्रोल पंप संचालक, मोहल्ला विकास समिति, अन्य संस्थाओं और अन्य सरकारी विभागों को जन आंदोलन से जोड़ा जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि निकायों के अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन फील्ड में जाकर मास्क वितरण करें और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें.