राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केबल डालने के लिए खोदी थी सड़क, धंसने से गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर... बड़ा हादसा टला

राजधानी जयपुर के विद्युत नगर में सड़क धंसने से ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया. अचानक ट्रैक्टर के गड्ढे में गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के ही सड़क को खोदकर केबल डाली जा रही थी और मजबूती से काम नहीं किया गया, जिसकी वजह से सड़क धंस गई.

Tractor fell in pit,  Tractor fell in pit jaipur
धंसने से गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर

By

Published : Mar 22, 2021, 11:49 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्युत नगर में सड़क धंसने से ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया. अचानक ट्रैक्टर के गड्ढे में गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के ही सड़क को खोदकर केबल डाली जा रही थी और मजबूती से काम नहीं किया गया, जिसकी वजह से सड़क धंस गई.

गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर...

मामला राजधानी जयपुर के पुरानी चुंगी स्थित विद्युत नगर का है, जहां पर ट्रैक्टर टैंकर सड़क धंसने से गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिन पहले भूमिगत केबल डाली गई थी. 2 महीने से केबल डालने का काम चल रहा है. ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को तो निकलवा लिया, लेकिन सड़क पूरी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि केबल डालने वाले ठेकेदार के पास सड़क खोदने की अनुमति नहीं थी. लोगों की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और केबल डालने वाले ठेकेदार से अनुमति के बारे में पूछा गया, तो कोई भी संतोष पूर्वक जवाब नहीं मिल पाया. वहीं, जेडीए अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को कोई अनुमति नहीं दी गई है, जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

हादसे के बाद टूटी सड़क...

पढ़ें:बेकाबू ट्रक का जानलेवा ओवरटेक...बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत

हादसा रविवार रात का बताया जा रहा है. सड़क के बीच गड्ढा होने से लोगों की आवाजाही भी अवरुद्ध हो गई. गड्ढा होने के बाद भी जिम्मेदारों ने बैरिकेड लगाकर यातायात को डाइवर्ट नहीं किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात को डाइवर्ट करवाया, ताकि किसी तरह का हादसा नहीं हो सके. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी तरह राजधानी जयपुर के चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने से हादसा हो गया था, जिसमें एक ऑटो गिर गया था. काफी दिन तक रास्ते को बंद किया गया और सड़क को वापस दूरस्त किया गया था. इसी तरह ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सड़क के 10 रही है. ऐसे में जिम्मेदारों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details