राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान स्टेट ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज - स्टेट ट्रैक साइकलिंग प्रतियोगिता

राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 15 साल बाद राजस्थान स्टेट ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन सात अलग-अलग स्पर्धाओं के मुकाबले आयोजित किए गए जिसमें बॉयज अंडर-14 अंडर 16 अंडर-18 एलीट मैन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित हुई.

ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता, Track cycling competition
ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता

By

Published : Feb 24, 2020, 11:16 PM IST

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 15 साल बाद राजस्थान स्टेट ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ. जहां 18 जिलों से आए करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित वेलोड्रोम में किया गया.

राजस्थान स्टेट ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के पहले दिन सात अलग-अलग स्पर्धाओं के मुकाबले आयोजित किए गए जिसमें बॉयज अंडर-14 अंडर 16 अंडर-18 एलीट मैन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस मौके पर राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव ओपी विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान साइकिलिंग टीम का चयन किया जाएगा जो गुवाहाटी में आयोजित होने वाली नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.

पढ़ेंःराजस्थान बजट 2020: कारोबारी बोले बजट स्वास्थ्य और खेल को समर्पित, उद्योगों के लिए नहीं की बड़ी घोषणा

इसके अलावा राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश पेरीवाल ने बताया कि इस साइकिलिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता में राजस्थान के साइकिलिस्ट काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में हमें उम्मीद है कि गुवाहाटी में होने वाली नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप में राजस्थान के साइकिलिस्ट जरूर गोल्ड मेडल जीतेंगे. इस प्रतियोगिता में 18 जिलों से आए करीब 150 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और एसएमएस स्टेडियम स्थित वेलोड्रोम में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details