जयपुर.देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अब पर्यटन स्थलों पर पड़ रहा है. कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, शाम 5 बजे बाजार बंद करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
आमेर महल में पर्यटक अब सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही कर सकेंगे भ्रमण पढ़ें- COVID 19 : आसान भाषा में समझें नई गाइडलाइन, राजस्थान में क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां
राजधानी जयपुर में सभी स्मारक और संग्रहालयों में रात्रिकालीन पर्यटन बंद कर दिया गया है. पर्यटन का आइकॉनिक आमेर महल में रात्रिकालीन पर्यटन बंद किया गया है. 16 अप्रैल से आमेर महल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेगा. पर्यटन रात्रिकालीन महल भ्रमण नहीं कर सकेंगे. शाम 5 बजे के बाद आमेर महल में किसी प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं की जाएंगी क्योंकि प्रदेश में लगातारा रोजाना कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने से राज्य सरकार की नई गाइडलाइन की पालना में पुरातत्व विभाग ने रात्रिकालीन पर्यटन महल को बंद किया.
प्रदेश सहित राजधानी जयपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू की समय सीमा भी बढ़ाई गई, जिसमें अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. नई गाइडलाइन की पालना में आमेर महल में संचालित समस्त व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेगी.
कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय भी काफी प्रभावित हो रहा है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अब मुसीबत खड़ी होने लग गई है. रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते पर्यटन स्थल भी शाम 5 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही बाजारों को भी शाम को 5 बजे बंद करवा दिया जाएगा. इससे लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा.
पढ़ें :प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू
कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. सरकार और प्रशासन की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि गाइडलाइन की पालना करें और कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.