राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड सफारी बनी आकर्षण का केंद्र, पर्यटकों को लेपर्ड राणा और फ्लोरा की अठखेलियों ने किया रोमांचित

झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Reserve) में पर्यटक काफी तदाद में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पर्यटकों को बाघ-बाघिन की लड़ाई देखने को मिला. जिसके बाद पर्यटक रोमांचित नजर आए.

Jaipur news, Jhalana Leopard Reserve
झालाना लेपर्ड सफारी

By

Published : Nov 14, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में शहर के बीच बनी झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. झालाना लेपर्ड सफारी में लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटकों को रोमांचित कर रही है. सफारी में लेपर्ड राणा और फीमेल लेपर्ड फ्लोरा की अठखेलियां ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. लेपर्ड्स का एक रोमांचक दृश्य वन्य जीव प्रेमी ने अपने कैमरे में कैद किया है.

झालाना लेपर्ड सफारी दो पारियों में करवाई जाती है. सुबह और शाम दोनों ही पारियों में अच्छी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रविवार को झालाना लेपर्ड सफारी में लेपर्ड की अठखेलियां का अद्भुत दृश्य देखने को मिला है. मुंबई से आए पर्यटकों ने झालाना लेपर्ड सफारी के रूट नम्बर-2 पर दो लेपर्ड नर और मादा लेपर्ड की फाइट देखने को मिली. ऐसे में लेपर्ड सफारी में इस दृश्य को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. दो गाड़ियों में सवार पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों ने इस मेल लेपर्ड राणा और फीमेल लेपर्ड फ्लौरा के बीच की फाइट को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद किया.

झालाना लेपर्ड सफारी में बाघ की अठखेलियां

यह भी पढ़ें.झालाना लेपर्ड की तर्ज पर गलता और नाहरगढ़ जंगल में भी होगी सफारी...वन्यजीवों के बढ़ते कुनबे को देख विकसित करने में जुटा वन विभाग

वन्यजीव प्रेमी सुमित जुनेजा ने बताया कि पर्यटकों का एक ग्रुप दो गाड़ियों में झालाना सफारी में रूट नंबर-2 पर दो लेपर्ड आपस में लड़ रहे थे. इस अद्भूत नजारे को देख कर पर्यटकों का ह्रदय गदगद हो गए. लेपर्ड सफारी का रूट नंबर-1 का युवा लेपर्ड राणा रूट नंबर-2 में घुस गया. इस दौरान राणा लेपर्ड का मादा फ्लौरा से सामना हो गया. वन्यजीव प्रेमियों की मानें तो राणा लेपर्ड मादा फ्लौरा से मेटिंग करने के लिए संघर्ष कर रहा था. दो लेपर्ड की लड़ाई का दृश्य काफी रोमांचक था.

झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक काफी उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. सफारी के विभिन्न रूटों पर लेपर्ड्स के साइटिंग हो रही है. वन्यजीव प्रेमी भी पर्यटकों के साथ जंगल में विजिट करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान लेपर्ड्स की साइटिंग को देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं और इन अद्भुत दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते हैं. वन विभाग की ओर से झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटकों और वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details