जयपुर.आमेर के पर्यटक स्थलों पर रविवार को सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा. बता दें कि आमेर महल और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सैलानियों से गुलजार रहा. रविवार सुबह से ही आमेर महल में देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. अवकाश होने के कारण राजस्थान सहित देश के दूसरे राज्यों से भी सैलानी घूमने के लिए आमेर पहुंचे. वहीं जयपुर के अल्बर्ट हॉल, चिड़ियाघर, हवामहल, जंतर मंतर, जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट पर भी काफी संख्या में पर्यटक खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए.
बता दें कि बार-बार मौसम का बदलाव होने से कभी बारिश की बौछारें, कभी ठंडी-ठंडी हवाएं, और सूर्य की रोशनी पर्यटकों को काफी लुभा रही थी. बता दें कि आमेर महल से मावठा झील का नजारा पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा था. मावठा झील में पानी आने से इन दिनों मावठा झील पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं इस खूबसूरत नजारे को सैलानी अपने कैमरों में कैद करते नजर आए और आमेर की खूबसूरती को भी सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया.