राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

म्हारे देस में सैर सपाटा : राजस्थान में 16 जून से खुले पर्यटन स्थल...अब तक 50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

कोविड के कहर से राजस्थान पर्यटन (Rajasthan Tourism) उबर रहा है. राजस्थान में 16 जून से पर्यटन स्थल (Tourist places) खुल गए थे. लिहाजा पर्यटन उद्योग (tourism industry ) आहिस्ता-आहिस्ता अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है.

By

Published : Jul 4, 2021, 10:16 PM IST

jaipur news,  Rajasthan news,  Rajasthan Tourism
आमेर महल में 1 दिन में 1000 पर्यटक

जयपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद से राजस्थान के पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं. खास तौर से जयपुर के पर्यटन स्थलों (Jaipur Tourism) पर पर्यटकों की बहार है. राजस्थान में 16 जून से पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया था. इस महीने पर्यटकों की संख्या अच्छी रहने की उम्मीद है.

ऐसे में पर्यटन उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिल रही है. राजस्थान को पर्यटन का प्रदेश माना जाता है. राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थल देश दुनिया में लोकप्रिय हैं. प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर के चलते सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. 16 जून से पर्यटन स्थलों (tourist spot) को खोल दिया गया. अब प्रदेश में 1 सितंबर से नया पर्यटन सत्र (tourist session) भी शुरू होगा.

आमेर महल में 1 दिन में 1000 पर्यटक

पढ़ें - Tourism की बहार : लेक सिटी उदयपुर फिर पर्यटन से गुलजार

पर्यटन सत्र से उम्मीदें

1 सितंबर से शुरू होने वाले पर्यटन सत्र से इस उद्योग से जुड़े लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. आमेर महल (Amber Mahal) में पर्यटकों की आवक लगातार बढ़ रही है. 16 जून से अब तक आमेर महल में 23 हजार से ज्यादा पर्यटक विजिट कर चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है.

एक दिन में 1000 से ज्यादा पर्यटक

शनिवार को आमेर महल में 1000 से ज्यादा पर्यटकों ने भ्रमण किया. यह पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छा संकेत है. पूरे राजस्थान की बात की जाए तो पर्यटन स्थल अनलॉक होने के बाद प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा पर्यटक भ्रमण कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इस महीने में यह संख्या बढ़कर एक लाख को पार कर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details