जयपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद से राजस्थान के पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं. खास तौर से जयपुर के पर्यटन स्थलों (Jaipur Tourism) पर पर्यटकों की बहार है. राजस्थान में 16 जून से पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया था. इस महीने पर्यटकों की संख्या अच्छी रहने की उम्मीद है.
ऐसे में पर्यटन उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिल रही है. राजस्थान को पर्यटन का प्रदेश माना जाता है. राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थल देश दुनिया में लोकप्रिय हैं. प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर के चलते सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. 16 जून से पर्यटन स्थलों (tourist spot) को खोल दिया गया. अब प्रदेश में 1 सितंबर से नया पर्यटन सत्र (tourist session) भी शुरू होगा.
पढ़ें - Tourism की बहार : लेक सिटी उदयपुर फिर पर्यटन से गुलजार