राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में वन विभाग के सभी पर्यटन स्थल अनलॉक, फिर नजर आई सैलानियों में रौनक - tourist spot

राजस्थान में शुक्रवार से प्रदेश भर के सभी टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क और चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. लंबे समय बाद एक बार फिर वन विभाग के पर्यटन स्थलों पर रौनक देखने को मिली है.

Nahargarh Biological Park, Rajasthan unlock news
पर्यटन स्थल खुलने से सैलानी खुश

By

Published : Jun 25, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 12:08 AM IST

जयपुर.लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर के सभी वन विभाग के पर्यटन स्थल (Tourist Spot) बंद कर दिए गए थे. अब मॉडिफाइड लॉकडाउन (Modified Lockdown) में वन विभाग के आदेश मिलने पर सभी पार्क और चिड़ियाघर खोल दिए गए हैं.

काफी लंबे समय से लोग अपने घरों में कैद थे. वन विभाग के पर्यटन स्थल (Tourist Spot) खुलने के बाद लोगों में हरियाली के बीच घूमने का काफी उत्साह नजर आया. वन्यजीवों की अठखेलियों को देखकर पर्यटकों ने लुत्फ उठाया. करीब 68 दिन बाद सभी पर्यटन स्थल खोले गए हैं.

खुश नजर आए पर्यटक

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) और जयपुर चिड़ियाघर (Jaipur Zoo) में सुबह से ही सैलानियों की चहलकदमी देखने को मिली. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ओडिशा से लाया गया टाइगर जोड़ा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सफेद बाघ चीनू और गोल्डन टाइग्रेस रानी की अठखेलियां पर्यटकों को काफी लुभा रही है.

पर्यटन स्थल खुलने से सैलानी खुश

यह भी पढ़ें.Delta Plus Variant In Rajasthan: बीकानेर में मिला राजस्थान का पहला केस, चिंता बढ़ी

कोविड प्रोटोकॉल का पालन

  • नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना की जा रही है.
  • पर्यटकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है.
  • प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) और सैनिटाइजर (Sanitizer) की व्यवस्था की गई है.
  • टिकट लेने के बाद पर्यटक का टेंपरेचर चेक किया जाता है.
  • सैनिटाइजेशन (Sanitization) के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है.
  • बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है.
  • पर्यटकों से अपील की जा रही है कि पिंजरों से दूर रहकर ही वन्यजीवों की अठखेलियों का लुत्फ उठाएं.
  • नाहरगढ़ पार्क में आने वाले पर्यटकों को 3 जगह पर चेक किया जाता है, उसके बाद प्रवेश दिया जाता है.
  • नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रहे हैं.
  • बार-बार पार्क में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है ताकि संक्रमण न फैल सके.
  • बरसात होने से नाहरगढ़ पार्क (Nahargarh Park) का वातावरण भी हरा-भरा हो गया है. लोगों को ऑक्सीजन अच्छी मिल रही है.
    पर्यटन स्थल खुलने से सैलानी खुश

यह भी पढ़ें.Special: Corona Delta Plus variant को लेकर अलर्ट, जानिए इस वेरिएंट पर वैक्सीन कितनी कारगर...

वन्यजीवों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम

  • वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.
  • सुबह-शाम सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium Hypochlorite) का छिड़काव किया जा रहा है.
  • सभी वन्यजीवों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है.
  • रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण ( Health Examination) किया जा रहा है ताकि कोई विपरीत प्रभाव पड़ा है तो वह तुरंत नोटिस हो जाए.

वर्तमान में सभी वन्यजीव परी तरह स्वस्थ हैं. ओडिशा से पिछले दिनों व्हाइट टाइगर और रॉयल बंगाल टाइगर लाया गया था. ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

Last Updated : Jun 26, 2021, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details