राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सीएम गहलोत करेंगे पर्यटन सलाहकार समिति की अध्यक्षता, बनाए गए 16 सदस्य - jaipur news

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन नीति 2020 के तहत पर्यटन सलाहकार समिति का गठन किया गया है. इस समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इसके तहत पर्यटन के विकास को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.

पर्यटन नीति 2020 सलाहकार समिति,ashok gehlot
पर्यटन नीति 2020 सलाहकार समिति

By

Published : Jan 7, 2021, 4:11 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई राजस्थान पर्यटन नीति 2020 के तहत राज्य में पर्यटन उद्योग को विकास के लिए राज्य पर्यटन सलाहकार समिति गठित की गई है. ऐसे में यह समिति राज्य में पर्यटन नीति 2020 को लागू करने के लिए समन्वय स्थापित करने का काम करेगी. पर्यटन नीति यह सुनिश्चित करेगी कि पर्यटन के विकास के लिए किस प्रकार के दिशा निर्देश दिए जाएंगे. इस समिति के अंतर्गत राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभिन्न ट्रेड संगठन व्यक्ति संस्था और पर्यटन क्षेत्र में नवाचार और सुधार के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे. उन पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े: प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों को पूरा प्रतिनिधित्व, पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे: डोटासरा

इसके साथ ही अन्य ऐसे विषय जिनसे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, उसके लिए भी समिति से चर्चा करेगी. इस समिति की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. समिति का उपाध्यक्ष पर्यटन विभाग के मंत्री को बनाया गया है. बता दें कि अभी पर्यटन विभाग में मंत्री का पद खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समिति की अध्यक्षता करेंगे. वहीं समिति के सदस्य के अंतर्गत 16 सदस्य बनाए गए हैं. एक सदस्य सचिव बनाया गया है.

यह भी पढ़े:कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन पर उठे सवाल, क्या बोले खाचरियावास और मलिंगा

सदस्य में वित्त विभाग के मंत्री, राजस्व विभाग मंत्री, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री, उद्योग विभाग मंत्री, कला एवं सांस्कृतिक मंत्री, वन विभाग मंत्री, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव वित्त विभाग, प्रमुख शासन सचिव वन विभाग, प्रमुख शासन सचिव उद्योग विभाग, प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग, शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, सचिव कला एवं संस्कृति विभाग, मुख्यमंत्री गहलोत के नामांकित पर्यटन के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी रखने वाले चार विशेषज्ञ को सदस्य बनाया गया है. आयुक्त एवं निदेशक पर्यटन विभाग को सदस्य सचिव बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details