राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, अग्रेसिव मार्केटिंग से पर्यटक बढ़ाने पर दिया जोर - Rajasthan News

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज पर्यटन भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने विभाग की ओर से चलाई गतिविधियों की जानकारी ली. प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों को लाने, उसको दी जाने वाली सुविधाओं और RTDC होटल्स के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिए.

tourism minister vishvendra singh
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

By

Published : Dec 20, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 9:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पर्यटन को एक बार फिर उच्चाइयों पर लाने के लिए विभाग ने प्रयास शुरू कर दिया है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज पर्यटन भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में यूडीएच सलाहकार जीएस संधू, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक निशांत जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पर्यटन और राजस्व बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.

बैठक में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने विभाग की ओर से वर्तमान में चलाई गतिविधियों की जानकारी ली. प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों को लाने, उसको दी जाने वाली सुविधाओं और RTDC होटल्स के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों को बजट घोषणा क्रियान्वयन और योजनाओं की समय पर पूर्णता को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें:Public hearing at Rajasthan Congress Headquarter: जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या पहुंची घुमंतू महिलाएं...पुलिस ने रोका बाहर

बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं का एक संक्षिप्त प्रजेंटेशन भी हुआ. इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन हो, योजनाओं की प्रगति समयबद्ध तरीके से चले, राजस्व में बढ़ोतरी के प्रयास किए जाएं और अग्रेसिव मार्केटिंग कर प्रदेश में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या को बढ़ाया जाए.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक...

पढ़ें:forest rights camp in dungarpur: प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आदिवासी परिवारों को बांटे पट्टे, पंचायत सहायकों ने की नियमितीकरण की मांग

मेले उत्सव, डॉमेस्टिक टूरिज्म मार्ट और विभिन्न इवेंट्स के आयोजन को लेकर भी मंत्री ने कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 से पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि अब योजनाबद्ध तरीके से पर्यटन को एक बार फिर गति दी जाए.

पढ़ें:Jodhpur woman arrested with MD case : व्हाट्सअप पर करती थी नशे का धंधा...सोशल मीडिया पर सिर्फ करती थी बात जिससे कॉल रिकॉर्ड ना हो

पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया की राजस्थान में कोरोना काल में आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने, मार्केटिंग, पब्लिसिटी को बढ़ाने पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में पर्यटकों में बढ़ोतरी से राजस्व में वृद्धि की जा सके. इस साल अक्टूबर से देशी पर्यटकों में वृद्धि हुई है. साथ ही पर्यटन विभाग की जो सम्पतियां है, उन्हें पुनः संचालित करने और बचाने के लिए प्रयास किये जाएंगे.

Last Updated : Dec 20, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details