जयपुर. बॉलीवुड की ओर से राजस्थान के राजाओं के ऊपर कई बार फिल्म बनाई जाती है. जिसके बाद उनके वंशजों की ओर से उस फिल्म का विरोध भी किया जाता है. बता दें कि जहां पहले पद्मावत फिल्म के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. तो उसके बाद अब पानीपत फिल्म को लेकर भी लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने पानीपत फिल्म को लेकर विरोध तेज कर दिया है. जिसके बाद अब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पहले पद्मावत फिर पानीपत फिल्म में गलत चित्रण किया गया था. जिसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि अब मैंने एक आदेश दिया हैं कि कोई भी पर्यटन स्थल या पर्यटन विभाग के थ्रू जो पिक्चर बनती है या वो किसी व्यक्ति विशेष या वंश के ऊपर बनती है तो अब बॉलीवुड के डायरेक्टरों को उसकी स्क्रिप्ट पर्यटन विभाग को दिखानी पड़ेगी.