जयपुर. देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में सभी राज्य की सरकारें एहतियात बरतने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. राजस्थान में एक बार फिर राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य से लगी हुई सभी सीमाओं को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं.
सरकार के इस आदेश पर पर्यटन मंत्री का जवाब राजस्थान की सीमाओं को सील करने के बात को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं कि ऐसा क्या कारण था कि सीमा को सील करना पड़ा. हालांकि, 1 घंटे बाद ही इसका संशोधित आदेश जारी हो गया, जिसमें सील शब्द को हटा दिया गया. वहीं, सीमाओं को सील करने का अगर सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के पर्यटन विभाग को होगा. पर्यटन विभाग पहले ही लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित है.
पढ़ें-बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील
वहीं, जब सीमा को सील करने का आदेश आया तो ईटीवी भारत ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से बात की. इस पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इस आदेश को लेकर अचरज जताते हुए कहा कि यह आदेश मेरे लिए धक्के लगने के जैसे हैं, क्योंकि अगर सीमाएं इस तरीके से बंद होंगी तो फिर डोमेस्टिक सैलानी प्रदेश में कैसे आ सकेगा.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस आदेश का औचित्य समझ के बाहर है, क्योंकि जितने लोगों को बाहर जाना था वह जा चुके हैं. ऐसे में इस आदेश का औचित्य मुझे नहीं लग रहा है. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि इस मामले पर वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात करेंगे क्योंकि सबसे ज्यादा इस आदेश का प्रभाव किसी पर पड़ेगा तो वह मेरे विभाग पर होगा.