जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. ऐसे में कोरोना का सबसे अधिक असर परिवहन, पर्यटन और पर्यटन विभाग के गाइडों पर देखने को मिला है. जिसके बाद अब सरकार प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्दी ही 1000 राज्य स्तरीय और 5000 जिला स्तरीय गाइड लाइसेंस पर्यटन विभाग जारी करने की तैयारी में है.
इसके साथ ही पर्यटन विभाग पुराने नियमों में बदलाव करने की कवायद भी कर रहा है. अभी तक स्थाई लाइसेंस जारी करने से पहले 2 से 4 सप्ताह का प्रशिक्षण विभाग की ओर से दिया जाता था. इसके बाद इस व्यवस्था में एक परीक्षा भी दी जाती थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब पहले प्रशिक्षण की जगह एक परीक्षा होगी और फिर परीक्षा में उत्तरिण युवाओं को गाइड का लाइसेंस जारी किया जाएगा.