राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पर्यटन विभाग जल्द जारी करेगा गाइड लाइसेंस - पर्यटन विभाग जारी करेगा गाइड लाइसेंस

प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जल्द ही पर्यटन विभाग की ओर से 1000 राज्य स्तरीय, 5000 जिला स्तरीय गाइड लाइसेंस पर्यटन विभाग जारी करेगा.

पर्यटन विभाग जारी करेगा गाइड लाइसेंस, Tourism will issue guide license
पर्यटन विभाग जारी करेगा गाइड लाइसेंस

By

Published : Aug 21, 2020, 6:55 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. ऐसे में कोरोना का सबसे अधिक असर परिवहन, पर्यटन और पर्यटन विभाग के गाइडों पर देखने को मिला है. जिसके बाद अब सरकार प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्दी ही 1000 राज्य स्तरीय और 5000 जिला स्तरीय गाइड लाइसेंस पर्यटन विभाग जारी करने की तैयारी में है.

पर्यटन विभाग जारी करेगा गाइड लाइसेंस

इसके साथ ही पर्यटन विभाग पुराने नियमों में बदलाव करने की कवायद भी कर रहा है. अभी तक स्थाई लाइसेंस जारी करने से पहले 2 से 4 सप्ताह का प्रशिक्षण विभाग की ओर से दिया जाता था. इसके बाद इस व्यवस्था में एक परीक्षा भी दी जाती थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब पहले प्रशिक्षण की जगह एक परीक्षा होगी और फिर परीक्षा में उत्तरिण युवाओं को गाइड का लाइसेंस जारी किया जाएगा.

पढ़ेंःजयपुर नगर निगम के JEN को 9 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा

बता दें कि लॉकडाउन के चलते पर्यटन पर एक बड़ा असर देखने को मिला है. ऐसे में पर्यटक लॉकडाउन के चलते राजस्थान नहीं आ पाए. जिसके चलते गाइड बेरोजगार हो गए थे, लेकिन अब लॉकडाउन के बाद बढ़ती बेरोजगारी के बीच पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए यह नई कवायद शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details