जयपुर. प्रदेश की तीन विधासभा सीटों पर होने वाले वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम दिन तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. अब 31 मार्च को संवीक्षा होगी और 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश की सहाड़ा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चुरू) और राजसमंद विधानसभाओं में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन सर्वाधिक 37 उम्मीदवारों ने 51 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसमे सर्वाधिक नामांकन सहाड़ा विधानसभा में दाखिल किया गया. यहां 21 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन पत्र भरे हैं.
पढ़ें:उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की तीनों विधानसभाओं के लिए 23 मार्च से नामांकन पत्र प्राप्त करना प्रारंभ हो गया था. 27 मार्च तक 16 उम्मीदवारों ने 17 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 27 से 29 मार्च तक अवकाश होने के कारण नॉमिनेशन स्वीकार नहीं किए गए. तीनों विधानसभाओं में 30 मार्च को सर्वाधिक 37 उम्मीदवारों ने 51 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. गुप्ता ने बताया कि सहाड़ा विधानसभा से अब तक 21 उम्मीदवारों 25, राजसमंद से 17 उम्मीदवारों ने 24 और सुजानगढ़ से 15 उम्मीदवारों 19 नामांकन पत्र दाखिल किए. उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की 31 मार्च (बुधवार) को संवीक्षा की जाएगी, जबकि 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे.
17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी. उन्होंने सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों से कोविड के दिशा निर्देशों की पालना के साथ प्रचार और जनसंपर्क करने की अपील की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमजन नामांकन की स्थिति, उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए एफिडेविट आदि सभी तरह की जानकारी विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर ‘एसेंबली बाइ इलेक्शन-2021‘ लिंक दिया है, जहां उप चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध है.