राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan by-election 2021 : वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर हुई साफ, 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. वल्लभनगर से 9 और धरियावद में 7 उम्मीदवारों की किस्मत जनता तय करेगी.

Rajasthan by-election 2021, Rajasthan news
राजस्थान विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 13, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ हो गई हैं. संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. वल्लभनगर से 9 और धरियावद में 7 उम्मीदवार हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ प्रारंभ हो गया था. 8 अक्टूबर तक कुल 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा के दौरान सुरक्षा राशि, पार्टी की ओर से दिया जाने वाला फार्म ए और बी, प्रस्तावकों की संख्या के साथ अन्य कारणों से 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए. इस तरह कुल 23 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए. बुधवार को नाम वापसी के आखिरी दिन 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया. इस तरह दोनों विधानसभा में 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

यह भी पढ़ें.AAP की मजबूरी : उपचुनाव के बाद पंचायत चुनाव से भी दूर रही 'AAP'..तीसरे विकल्प का दावा खोखला या कारण है कुछ और !

दोनों विधानसभाओं में आगामी 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी. दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 और धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details