राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में 69 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 2152, 36 मौतें

राजस्थान में रविवार को 69 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 2152 तक पहुंच गया है. वहीं, राजस्थान में अबतक कोरोना वायरस से 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान कोरोना वायरस,  Corona virus latest news
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 26, 2020, 3:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश में रविवार को अभी तक 69 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. तो वहीं 2 मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 36 और कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2152 हो चुकी है.

Corona Update

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 11 मामले अजमेर, 1 भरतपुर, 2 धौलपुर, 1 हनुमानगढ़, 6 जयपुर, 1 झालावाड़, 23 जोधपुर, 3 कोटा, 20 नागौर और 1 मामला सीकर से सामने आया है. वहीं जोधपुर में 2 मरीजों की मौत इस बीमारी से दर्ज की गई है.

COVID-19 Growth in India

पढ़ें-शिक्षक ने COVID-19 शोध पर 'देहदान' की जताई इच्छा...कहा- कोरोना का टीका बनाने में मेरे शरीर का करें उपयोग

आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 123, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 61, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 110, भीलवाड़ा से 33, बीकानेर से 37, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 5, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 798, जैसलमेर से 34, झालावाड़ से 30, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 349, करौली से 3, कोटा से 152, नागौर से 113, पाली से 2, प्रतापगढ़ से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 5, टोंक से 115, उदयपुर से 4, चित्तौड़गढ़ से 1 और राजसमंद से 1 मामला अब तक देखने को मिला है.

COVID-19

इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 82 हजार 942 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 75 हजार 670 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5120 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

वहीं 518 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 244 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक प्रदेश में 36 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details