- भारत चीन सीमा विवाद पर आज बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह भारत चीन सीमा पर दे सकते हैं बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में एलएसी पर जारी भारत-चीन मामले पर बयान दे सकते हैं. रक्षा मंत्री का बयान अहम होगा क्योंकि विपक्ष ने इस पर बहस की मांग की है.
- सीएम गहलोत आज डॉक्टर्स, पंच-सरपंच, जनता से करेंगे सीधा संवाद
सीएम गहलोत आज करेंगे सीधा संवाद
प्रदेश में कोरोना बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार अनूठी पहल करने जा रही है. इसके तहत सीएम अशोक गहलोत आज विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पंच, सरपंच के अलावा आम लोगों से भी सीधा संवाद करेंगे.
- वेटलैंड अथॉरिटी को लेकर बैठक लेंगे मंत्री सुखराम विश्नोई
वेटलैंड अथॉरिटी को लेकर सुखराम विश्नोई की बैठक आज
बैठक सचिवालय में सुबह साढ़े 10 बजे होगी. जिसमें सांभर और अन्य झीलों के संरक्षण को लेकर विचार होगा. बैठक में सीएस व प्रमुख सचिव श्रेया गुहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- आज पीएम मोदी बिहार को देंगे 545 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी बिहार को देंगे 545 करोड़ का सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को 545 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इन योजनाओं में शहरों के विकास (Developmental projects of cities ) से जुड़ी करीब आठ योजनाएं शामिल हैं.
- आज राजस्थान के जिलों में हो सकती है बारिश
राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट
आज प्रदेश के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली और जालौर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश के आसार जताए हैं. हालांकि अभी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है.
- पद्म पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज
पद्म पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन की आखिरी डेट आज
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज एडवाइजरी जारी कर बताया है कि गणतंत्र दिवस, 2021 के अवसर पर मिलने वाले पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के लिए ऑनलाइन नामांकन आज तक ही होंगे.
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज बंद रहेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
आज बंद रहेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने हाईकोर्ट कर्मचारियों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईकोर्ट की प्रधान पीठ को बंद रखने का आदेश दिया है. इस दौरान अदालतें नहीं बैठेंगी.
- इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि आज
इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथी आज तक बढ़ाई गई है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो पूर्व में इग्नू में अध्ययनरत हैं और अपना एडमिशन कराना चाहते हैं, उनके लिए पुन: रजिस्ट्रेशन और नवीन विद्यार्थी 15 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
- आज लॉन्च होगी एप्पल की स्मार्ट वॉच
सस्ती वॉच लॉन्च कर सकता है आज एप्पल
ग्लोबल टेक जाएंट-एप्पल 15 सितंबर को अपने वर्चुअल इवेंट में कम लागत वाले फिटनेस ट्रैकर्स एप्पल वॉच सीरीज 3 को रिप्लेस करके सस्ती वॉच लॉन्च कर सकता है. एप्पल के विश्वसनीय इनसाइडर सूत्र जॉन प्रोसेर ने भी पुष्टि की है कि इस सस्ती वॉच को आज वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा.