राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Rajasthan latest hindi news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 3 PM
TOP 10 @ 3 PM

By

Published : Jun 19, 2022, 3:00 PM IST

Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का सियासी विरोध तेज हो गया है. रविवार को जयपुर में कांग्रेस ने इस योजना को देश और युवाओं के खिलाफ बताते हुए तिरंगा यात्रा निकाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली को अमर जवान ज्योति से तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गहलोत और डोटासरा ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध किया और सरकार से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की.

Rathore Targets Congress: राजेन्द्र राठौड़ ने 'अपने मित्र' धारीवाल के साहस को किया सलाम! ट्वीट कर कांग्रेस पर किया वार

कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में टिकट चयन में उम्र को लेकर हुए निर्णय पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सियासत गरमा गई है. धारीवाल ने कोटा में कांग्रेस की कार्यशाला में कहा था कि आलाकमान का फैसला है तो मानना ही पड़ेगा लेकिन वो फैसला तो कर लेते हैं पर उस पर कायम नहीं रहते. अब धारीवाल के इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने चुटकी ली है.

Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत कई जगह पर हुई झमाझम बारिश, अलवर में बारिश के बीच दिखा बाघ!

चिलचिलाती गर्मी के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है. जयपुर समेत अन्य कई जगहों पर झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया है. बारिश होने से तापमान में भी 3 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में शनिवार को प्री मानसून बारिश हुई. वज्रपात और बारिश को लेकर 17 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Fathers Day Special: बच्चों को कामयाब बनाकर खुद के सपने पूरे किए...पिता ने दूध बेचकर बेटी को बनाया जज

कहते हैं पिता वह मजबूत ढाल होती है जो न केवल बच्चों बल्कि पूरे परिवार को हर मुसीबत और समस्याओं से बचाती है. अपनी जरूरतों को भूलकर बच्चों और परिवार की आवश्यकताओं और आने वाले कल के लिए अपना आज भूलकर जो दिनरात मेहनत करता है वह पिता ही तो है. हर साल जून के महीने का तीसरा रविवार हम फादर्स डे (Fathers Day Special) के रूप में मनाते हैं. आज ईटीवी भारत आपके सामने एक ऐसी ही पिता की कहानी लेकर आ रहे है जिसने खुद तंगी में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उस मुकाम तक पहुंचाया जिसका सपना उन्होंने बहुत पहले ही देख रखा था.

वागड़ के लाल शहीद महेंद्र सिंह की पार्थिव देह यात्रा पहुंची डूंगरपुर, लोगों ने नम आखों से दी श्रद्धांजलि

दार्जिलिंग में बीएसएफ में तैनात प्रदेश के वागड़ अंचल के बांसवाड़ा जिले के निवासी जवान महेंद्र सिंह राणावत गुरुवार को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. जिसके बाद शहीद महेंद्र सिंह की पार्थिव देह यात्रा अपने पैतृक गांव जाते समय डूंगरपुर पहुंची. इस दौरान जिलेभर के रास्ते में वागड़ के लाल शहीद महेंद्र सिंह को लोगों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं इस दौरान भारत माता और शहीद महेंद्र सिंह के जयकारे गूंज उठे. लोगों ने नम आंखों से शहीद महेंद्र सिंह को अपने पैतृक गांव के लिए विदाई दी.

World sickle Cell Awareness Day: जानिए! क्या होती है कोशिकाओं से जुड़ी बीमारी, भारत में पैदा होने वाले 86 बच्चों में से 1 में इसके लक्षण

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की डिपार्टमेंट ऑफ इम्यूनोहेमेटोलॉजी एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर अमित शर्मा का कहना है कि सिकल सेल एनीमिया रक्त से जुड़ी बीमारी है. जब व्यक्ति रक्त में आरबीसी यानी रेड ब्लड सेल्स के अंदर हिमोग्लोबिन नाम के एक पिगमेंट की कमी से जूझता है और लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का आकार बिगड़ जाता है (जिसका आकार हंसिए की तरह हो जाता है) तो माना जाता है कि वो सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित हो गया है. इस बीमारी से जूझ रहे शख्स को शरीर में काफी दर्द होता है डॉक्टर शर्मा का कहना है कि आमतौर पर यह बीमारी प्रदेश के ट्राइबल एरिया में सबसे अधिक देखने को मिलती है.

Fathers Day 2022 : ऑटिस्टिक बेटे की खातिर छोड़ दी लाखों के पैकेज की मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी, अब और बच्चों को भी दे रहे ट्रेनिंग

हमारी जिंदगी में हर एक रिश्ता काफी अहमियत रखता है, लेकिन जीवन में हमारे लिए माता-पिता की सबसे अलग जगह होती है. जिस तरह मां खुद को न्यौछावर कर बच्चों को आगे बढ़ाती है. ठीक उसी तरह एक पिता भी अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है. जो उनके बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी होती है. पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 19 जून को यानी आज मनाया जाएगा. इस खास दिन हम आप को मिलाते हैं एक पिता से, जिसने ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित बेटे के लिए लाखों के पैकेज की मल्टी नेशनल कंपनी की जॉब को छोड़ दिया.

Congress In Rajasthan: विभिन्न दलों से गठबंधन के बाद भी कांग्रेस कमजोर! जानें क्यों

राजस्थान में चाहें सरकार पर आया सियासी संकट हो या फिर राज्यसभा चुनाव में जीत दिलाना निर्दलीय, बीटीपी, माकपा, आरएलडी और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने सरकार का हर मौके पर साथ निभाया. यहां तक कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों ने तो अपनी पार्टी का विलय ही विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में करवा दिया. इन सभी 24 विधायकों ने कांग्रेस कि गहलोत सरकार का तो भरपूर साथ दिया है और सरकार इन विधायकों के समर्थन से कांग्रेस पार्टी को मिले बहुमत से नंबर गेम में कहीं आगे निकल गई लेकिन इन विधायकों के समर्थन का एक खामियाजा उन सीटों पर कांग्रेस संगठन को जरूर उठाना पड़ रहा है.

Heavy Rain in tonk: तेज बहाव में बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जान...देखें Video!

टोंक में शनिवार को करीब 25 मिनट तेज बरसात के बाद शहर के कई गली-मोहल्ले लबालब हो गए. बरसात के बाद हमेशा की तरह सड़कों पर पानी तेज बहाव में बहने लगा. पानी ढलान होने के कारण ट्रैक्टर करीब 100 मीटर तक बहते हुए एक मोड़ पर अटक गया. तेज बरसात के बाद करीब साढ़े 5 बजे छोटा बाजार बाबरों के चौक की तरफ से आ रही एक छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहने लगी. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लोगाे ने बारिश रुकने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलवाया. इसी प्रकार पुरानी टोंक, काली पलटन, सुभाष बाजार, बड़ा कुंआ क्षेत्र, गुलजार बाग सहित कई क्षेत्र हैं, जहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

Doda sawdust seized: चित्तौड़गढ़ में 7 लाख का डोडा चूरा जब्त, पिकअप चालक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़शहर के सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी (Doda sawdust seized) के दौरान लहसुन की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी करते पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पिकअप में लहसुन के नीचे 350 किलो डोडा चूरा भरा मिला. पूछताछ में पता चला कि तस्कर डोडा चूरा जोधपुर ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details