राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : स्मार्टफोन की जद में युवा और बच्चे...दिमाग में 'दानव' का बढ़ रहा खतरा

लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम होने से मोबाइल का उपयोग काफी बढ़ गया है. ऐसे में युवा और बच्चे पहले की तुलना में पूरे दिन मोबाइल पर ही समय बीता रहे हैं, जिसके कई घातक परिणाम हो सकते हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट...

rajasthan news, जयपुर न्यूज
स्मार्टफोन का अधिक उपयोग बच्चों के लिए घातक

By

Published : Aug 2, 2020, 3:50 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण लोग घरों में बंद हैं. अब बच्चे पूरा दिन चाहे ऑनलाइन क्लास करना हो या रिलैक्स, इसके लिए वे फोन पर ही डिपेंड हो गए हैं. ऐसे में बच्चे और युवा अनजाने में खुद को मानसिक समस्याओं के अंधेरे में धकेल रहे हैं.

स्मार्टफोन की लत दे रहा समस्याओं को जन्म

कोरोना वायरस के कारण आम जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित है और लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में बोरियत से बचने के लिए ज्यादातर बच्चे और युवा मोबाइल, टीवी या किसी दूसरे गैजेट पर ज्यादा समय बिता रहे हैं. जबकि वक्त काटने के लिए यह जरिया बहेद खतरनाक है. ये भी कोरोना की तरह ही खतरनाक है, जिसकी चपेट में बच्चे और युवा पीढ़ी आ चुकी है. आज बच्चे वर्तमान से दूर आभासी (Virtual World) में ज्यादा समय बीता रहे हैं. यहां नाटकीय अंदाज में कुछ भी परोस दिया जा रहा है, जो बच्चों और युवाओं के माइंड को ज्यादा परेशान करता है.

पढ़ाई और मनोरंजन दोनों का जरिया बना स्मार्टफोन

इस कारण बच्चे अवसाद, टेंशन, गुस्सा और चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं. जिसके कारण उनका मानसिक मनोबल टूट रहा है. युवाओं के आत्महत्या करने के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसकी एक वजह 'स्मार्टफोन' बन रहा है.

मोबाइल छोड़ने पर चिढ़ जाते हैं बच्चे...

लॉकडाउन से पहले सीमित समय के लिए ही मोबाइल का उपयोग होता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्मार्टफोन और मोबाइल फोन के साथ ही समय बीत रहा है. युवा ही नहीं, बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को इसकी लत लग चुकी है.

परिजन भी बच्चों को नहीं कर पा रहे मना

स्मार्टफोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर युवा पीढ़ी समय बर्बाद तो कर रही है. हालात तो ये भी हो गए हैं कि अब स्मार्टफोन के बिना लोग बेचैन हो जाते हैं. ऐसे में बच्चे व युवा कुछ मिनट भी बिना मोबाइल के नहीं रह पाते हैं. परिजनों का कहना है कि जब वो बच्चों को मोबाइल छोड़कर पास बैठने को कहते हैं तो वो चिढ़ जाते हैं.

हर कुछ गूगल करने की आदत है नुकसानदायक...

इन दिनों स्कूल बंद होने के चलते यदि बच्चा स्मार्टफोन का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए भी कर रहा है तो भी नुकसान ही हो रहा है. जिस जवाब को खोजने के लिए उसे पुस्तक का पाठ पढ़ना चाहिए या फिर जिस शब्द का अर्थ जानने के लिए डिक्शनरी के पन्नों को पलटना चाहिए, वह काम उसका झट से गूगल पर हो जाता है. इसलिए बच्चों ने किताबों को पढ़ना कम कर दिया है. युवा अब छोटी से छोटी जानकारी के लिए हर चीज को गूगल पर ढूंढते हैं. ऐसे में उन्हें विषय का ज्ञान भी अधूरा ही मिल पाता है.

यह भी पढ़ें.SPECIAL: कलेजे के टुकड़े को मां-बाप ने दी ऐसी सजा... कहानी सुन आप भी रह जाएंगे दंग

वहीं, मोबाइल चलाने के चक्कर में बच्चे और युवा इसके चलते पर्याप्त नींद भी नहीं ले पा रहे हैं. स्मार्टफोन की लत लग जाए तो बच्चे माता-पिता से छिप कर रात को स्मार्टफोन पर गेम खेलते रहते हैं या फिर कोई मूवी देखते हैं. जिससे उनके सोने के समय में तो कटौती हो ही रही है.

मोबाइल के अधिक उपयोग से नींद पर असर

साथ ही लगातार स्मार्टफोन से चिपके रहने से आंखों को भी नुकसान पहुंच रहा है. स्मार्टफोन का अधिक उपयोग करने वाले बच्चे सिर्फ वर्चुअल वर्ल्ड में जी रहे हैं, जो इनके लिए बहुत नुकसानदायक है.

65 फीसदी बच्चों में मोबाइल या लैपटॉप की तलब...

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक और उनकी टीम के द्वारा राजस्थान के 13 शहरों में लॉकडाउन में किए गए एक सर्वे के अनुसार पहले जहां बच्चे 2-3 घंटे मोबाइल चलाते थे, वहीं अब 15 घंटे तक फोन की लत पड़ गई. इस सर्वे में 200 से ज्यादा बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया. रिसर्च में शामिल 89% मां और 93% पिता पढ़े-लिखे भी थे तो वहीं 95% बच्चे अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों से और 5% सरकारी स्कूलों के थे.

लॉकडाउन से पहले कम था डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक गैजेट का यूज

जिसमें पेरेंट्स ने बताया कि 65% बच्चों में मोबाइल या लैपटॉप के नशे की हद तक तलब हो गई है. वहीं, 50% बच्चों में यह समस्या हाल ही में लॉकडाउन लागू होने के बाद शुरू हुई है. जिसके चलते मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन पर बच्चों का समय बढ़ा है.

ऑनलाइन क्लासेज के लिए बढ़ा मोबाइल का उपयोग

मनोचिकित्सक डॉ. मनस्वी गौतम का कहना है कि कोरोना के समय जब बच्चों के लिए स्कूल बंद है. ऐसे में उन्हें भी वर्क फॉर्म होम का कल्चर अपनाना पड़ रहा है. जिससे इंटरनेट का उपयोग 60 से 70 फीसदी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें.SPECIAL: कोरोना काल के दौरान घरों में कैद 'बचपन'

अब ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया जो पहले से ही एक दानव बनकर के हमारे जीवन मे घुस गया था, वो अपने पैर पसार रहा है. जिसका प्रमुख कारण है सुलभता. ऐसे में आज के समय में कोविड के बाद परिजन ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर बच्चों और युवाओं को मना नहीं कर पाते हैं.

रियल वर्ल्ड से दूर हो रहे बच्चे...

जैसे ही ब्रेक होता है बच्चा सीधे सोशल साइट्स पर अपना कदम रख देता है, जहां फेसबुक, ट्विटर या अन्य साइट्स का उपयोग करने लग जाता है. इसी तरह युवा वर्ग भी घर से काम करने लगे हैं. ऐसे में रियल वर्ल्ड से बच्चे और युवा पूरी तरह से कट चुके हैं. इंटरनेट पर कई बार आपत्तिजनक चीजें भी अचानक प्रस्तुत हो जाती है. ऐसे में भ्रामक चीजों से बच्चों और युवाओं का मन धीरे-धीरे उलझता जा रहा है.

मनोचिकित्सक की परिजनों को सलाह...

मनोचिकित्सक की परिजनों को सलाह है कि वे खुद भी दिन भर स्मार्टफोन से चिपके रहने की आदत को बदलें और घर पर परिवार के साथ समय बिताएं, ना कि फोन पर. साथ ही बच्चों से बाते करें और बच्चों के साथ किसी ना किसी गतिविधि में लगे रहें.

इससे बच्चे धीरे-धीरे स्मार्टफोन से दूर होते जाएंगे और आपके साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगेगा. जिससे अवसाद से घिरे काले अंधेरे रास्ते से बच्चों का बचपन और युवाओं का भविष्य वापस लौट सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details