जयपुर. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन करवाने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. इसके बाद 1 मई से इस बीमा योजना का लाभ मिलना शुरू होगा. 30 अप्रैल तक पंजीयन नहीं करवाने वाले लोगों को फिर इस योजना से जुड़ने के लिए अगले 3 महीने का इंतजार करना होगा. हालांकि, आखिरी तीन दिनों में सिस्टम हैंग होने से लोगों को पंजीयन करवाने में परेशानी आ रही है.
चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवाने के लिए गुरुवार को ई मित्र केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों और ई मित्र संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच कई लोगों ने सरकार से मांग की है कि चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए. जिससे जो लोग अभी तक पंजीयन नहीं करवा पाए, उन्हें पंजीयन करवाने का मौका मिल सके. हालांकि, पंजीयन की तिथि बढ़ाने के संबंध में अभी तक सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है.