जयपुर.टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ और सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी. सीएम अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है.
टोक्यो पैरालंपिक : अवनि, देवेंद्र और सुंदर ने जीता मेडल, CM गहलोत ने की इनाम की घोषणा - गहलोत
TokyoParalympics में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ और सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी. सीएम अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है.
तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों ने न केवल राजस्थान का बल्कि देश का नाम रोशन किया है. तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है. इन तीनों खिलाड़ी अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ और सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की राशि इनाम रूप में प्रदेश सरकार देगी.
बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी देश दुनिया में छा गए हैं. जयपुर की अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड जीता है. जेवलिन थ्रो में राजस्थान के चूरू के देवेंद्र झाझड़िया ने सिल्वर और करौली के सुंदर गुर्जर ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. इन तीनों खिलाड़ियों की जीत के बाद प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी जश्न का माहौल है. सभी जगह से चाहे राजनीतिक हस्तियां हो या फिर फिल्म जगत हंसते हुए सभी ने इन खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. राजस्थान के विधानसभा सचेतक महेश जोशी ने तीनों खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की तीनों खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे का परिणाम है कि आज राजस्थान को एक ही दिन में 3 पदक मिले हैं.