जयपुर: टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता है. उनकी इस शानदार जीत पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रमोद भगत को ट्वीट कर बधाई दी.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि TokyoParalympics में बैडमिंटन पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रमोद भगत को बहुत-बहुत बधाई! यह एक शानदार उपलब्धि है और जिसने हर भारतीय को उस पर बहुत गर्व किया है! बस शानदार प्रदर्शन !!
शूटिंग की मिक्सड 50 मीटर SH1 कैटेगरी में मनीष नरवाल ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं सिंहराज अधाना ने सिल्वर जीता है. ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. CM अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
CM ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री ने लिखा है- पैरालंपिक्स में गोल्ड लाने के लिए मनीष आपको ढेर सारी बधाई. ये एक Magnificent Victory यानी शानदार जीत है. भारत को आपके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर गर्व है.
यह भी पढ़ें.टोक्यो पैरालंपिक : अवनि लेखरा का एक और कमाल, गोल्ड के बाद जीता ब्रॉन्ज मेडल...CM गहलोत ने दी बधाई
इस स्कोर के साथ बढ़ाया मान
मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है.
CM अशोक गहलोत ने इसे बताया शानदार ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं. क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा (Women's 10m Air Rifle SH1) और सुमित अंतिल (Men's Javelin Throw F64) ने स्वर्ण पदक दिलाया था.