जयपुर.आज का दिन इस बार बहुत ही अद्भुत और दुर्लभ है. रविवार को वलयाकार सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है और रविवार को साल का सबसे बड़ा दिन होगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रकार का ग्रहण पिछली बार 21 अगस्त 1933 को लगा था और अब रविवार को ठीक उसी प्रकार का सूर्यग्रहण लग रहा है.
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को आज सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो रहा है और फिर दोपहर 11 बजकर 56 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर होगा. वहीं, दोपहर के 1 बजकर 44 मिनट पर ग्रहण खत्म हो जाएगा.
बता दें कि कंकण सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट के मध्य में अलग-अलग समय पर भारत में दिखेगा. साथ ही राजस्थान के अलग अलग शहरों में ये सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र, सूर्य मंत्र, गुरु मंत्र, नारायण मंत्र का जप और ध्यान करना सर्वोत्तम माना गया है. ऐसा करने से सभी ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं. वहीं, सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद पानी मे गंगाजल डालकर स्नान करें और फिर पूजा पाठ कर दान-पुण्य भी करें, इससे आर्थिक प्रगति होती है. सूर्य ग्रहण के समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जिसके तहत किसी घातक और धारदार चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.