राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: भाजपा कैंप में आज फिर विधायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने विधायकों का कैंप लगया है. आज भी भाजपा के वरिष्ठ नेता इन विधयकों को राज्यसभा चुनाव का प्रशिक्षण देंगे. साथ ही इस दौरान केंद्र में मोदी सरकार के पहले साल की वर्षगांठ को लेकर हो रहे कार्यक्रमों का भी चर्चा करेंगे.

jaipur news, BJP MLAs camp, Rajya Sabha elections
भाजपा कैंप में विधायकों का रज्यसभा चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा

By

Published : Jun 17, 2020, 10:53 AM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर लगाए गए भाजपा विधायक दल के कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत विधायकों ने योगा और प्राणायाम का अभ्यास करके की. होटल क्राउन प्लाजा में चिंतन शिविर और प्रशिक्षण के नाम पर रोके गए विधायकों ने अल सुबह उठ कर योग और प्राणायाम से अपनी दिनचर्या की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कुछ विधायक ऐसे भी थे, जो मॉर्निंग वॉक पर भी रहे. संघ की शाखा के अनुरूप सूर्य नमस्कार आदि भी किया. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक रामलाल शर्मा सहित कुछ विधायकों ने व्यायाम और योगा दोनों किया.

बुधवार को एक बार फिर भाजपा विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मतदान से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा और बारीकियों के बारे में भी बताया जाएगा, जो मतदान के दौरान ध्यान में रखना आवश्यक है. कैंप को आज भी केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे. विभिन्न सत्रों के दौरान यह नेता पार्टी की रीति, नीति और विचारधारा पर तो चर्चा करेंगे ही, साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के पहले साल की वर्षगांठ को लेकर हो रहे कार्यक्रमों का भी चर्चा करेंगे.

सिंघवी और मीणा अस्वस्थ होने के चलते शिविर से लौटे

बताया जा रहा है कि होटल में चल रहे विधायकों के कैंप के दौरान अस्वस्थता के चलते विधायक प्रताप सिंह सिंघवी प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए. भाजपा पदाधिकारी ने उन्हें आराम की सलाह दी है. वहीं भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा की तबीयत थोड़ी खराब थी, जिसके चलते सोमवार देर रात उन्हें होटल से उनके सरकारी आवास पर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें अपने आवास पर ही आराम करने की सलाह दी है. वहीं बीजेपी मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले आरएलपी के दो विधायक हनुमान बेनीवाल और इंद्रा देवी सीधे होटल क्राउन प्लाजा पहुंचकर चिंतन शिविर में शामिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details