जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर लगाए गए भाजपा विधायक दल के कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत विधायकों ने योगा और प्राणायाम का अभ्यास करके की. होटल क्राउन प्लाजा में चिंतन शिविर और प्रशिक्षण के नाम पर रोके गए विधायकों ने अल सुबह उठ कर योग और प्राणायाम से अपनी दिनचर्या की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कुछ विधायक ऐसे भी थे, जो मॉर्निंग वॉक पर भी रहे. संघ की शाखा के अनुरूप सूर्य नमस्कार आदि भी किया. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक रामलाल शर्मा सहित कुछ विधायकों ने व्यायाम और योगा दोनों किया.
बुधवार को एक बार फिर भाजपा विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मतदान से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा और बारीकियों के बारे में भी बताया जाएगा, जो मतदान के दौरान ध्यान में रखना आवश्यक है. कैंप को आज भी केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे. विभिन्न सत्रों के दौरान यह नेता पार्टी की रीति, नीति और विचारधारा पर तो चर्चा करेंगे ही, साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के पहले साल की वर्षगांठ को लेकर हो रहे कार्यक्रमों का भी चर्चा करेंगे.