राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें...

jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
आज की बड़ी सुर्खियां...

By

Published : Jul 12, 2020, 6:57 AM IST

  • कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका से आज रवाना होगा भारतीयों का आखिरी जत्था
    आज रवाना होगा भारतीयों का आखिरी जत्था

कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के चलते दक्षिण अफ्रीका में फंसे करीब 1,500 भारतीयों को रविवार को वापस लाया जाएगा. भारतीयों की वतन वापसी की व्यवस्था इंडिया क्लब नाम के समूह ने की है. इससे पहले भी समूह की ओर से भारतीयों को वापस लाने के लिए एक उड़ान की व्यवस्था की गई थी.

आज की बड़ी सुर्खियां...
  • जेपी नड्डा आज केरल में करेंगे बीजेपी जिला समिति कार्यालय का उद्घाटन
    जिला समिति कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज केरल में करेंगे बीजेपी जिला समिति कार्यालय का उद्घाटन.

  • CM शिवराज सिंह चौहान आज नए मंत्रियों को आवंटित कर सकते हैं विभाग
    नए मंत्रियों को आवंटित कर सकते हैं विभाग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नए मंत्रियों को आवंटित कर सकते हैं विभाग.

  • अमिताभ बच्चन का बंगला 'जलसा' आज होगा सेनेटाइज
    अमिताभ-अभिषेक कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. 44 साल के अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पिता अमिताभ के पॉजिटिव आने के बाद किया गया. पूरे बच्चन परिवार और उनके स्टाफ का टेस्ट हुआ, जिसके बाद अब अभिषेक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका बंगला 'जलसा' आज होगा सेनेटाइज.

  • आज मनाई जाएगी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की 103वीं जयंती
    नारायण सिन्हा की 103वीं जयंती आज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की आज 103वीं जयंती मनाई जाएगी. वे साल 1989 से 1990 तक सीएम रहे थे.

  • आज मनाया जाएगा रांची विश्वविद्यालय का 60वां स्थापना दिवस
    60वां स्थापना दिवस आज

रांची विश्वविद्यालय 60 वर्ष का हो गया. राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियों और चुनौतियों को पार करते हुए 60 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है. 12 जुलाई 1960 में स्थापित आरयू का यह सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. इंफ्रास्ट्रक्चर व शिक्षकों की कमी की मार झेलते हुए विश्वविद्यालय ने आज कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. 1960 से 2020 तक ऑफलाइन से पूरी तरह ऑनलाइन की ओर बढ़ रहा यह विश्वविद्यालय अब हाईटेक बनने की ओर अग्रसर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details