- पटना एम्स में आज से होगा कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल
आज से पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन 'कोवेक्सीन' का ट्रायल होगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने इस वैक्सीन को बनाया है. वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश के 12 संस्थानों को चुना गया है, जिसमें से एक पटना एम्स है. वैक्सीन का ट्रायल तीन फेज में होगा. 7 जुलाई से वैक्सीन का ट्रायल होगा.
आज की बड़ी सुर्खियां, देखें यहां - मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई. 16 फीसदी आरक्षण है मुख्य मुद्दा.
- दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई आज
दिल्ली हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल करने को दो महीने के और समय की मांग को चुनौती, आज दिल्ली हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई.
- उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर सुनवाई आज
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला. आंसर-की के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर SLP पर आज होगी सुनवाई.
- विनोद दुआ के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
विनोद दुआ केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई. SC ने लगाई थी गिरफ्तारी पर रोक.
- पेट्रोल-डीजल बढ़ती कीमतों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन आज
पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध
पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल आज पंजाब राज्य में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.
- पंजाब में एंट्री के लिए ई-रजिस्ट्रेशन की आज से शुरूआत
पंजाब में एंट्री के लिए नई शुरूआत
बाहरी राज्यों से पंजाब में दाखिल होने के लिए अब ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है. यह प्रक्रिया आज से लागू की गई है. इसके तहत पंजाब जाने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके बाद स्क्रीनिंग के बाद ही राज्य में एंट्री मिल सकेगी.
- सुखदेव सिंह ढींढसा आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
नई पार्टी के एलान की तैयारी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा आज पंजाब में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. वे शिरोमणि अकाली दल में थे. लेकिन मनमुटाव के चलते इस्तीफा दे दिया था.
- केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की वर्चुअल रैली आज
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रामनगर विधानसभा के लिए करेंगे वर्चुअल रैली, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
- IMD मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज Alert
सावन शुरू होते ही मानसून मेहरबान हो गया है. दिल्ली में सावन के दिन पहले से ही अच्छी बारिश हुई मौसम ठंडा हो गया. वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर संभावना जताई है कि आज उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी और हल्की बारिश हो सकती है.