- कोरोना काल में निकायों के कार्यों की सीएम करेंगे समीक्षा कोरोना काल में निकायों के कार्यों की सीएम करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना काल में निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. बैठक में UDH मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भाग लेंगे. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों को साफ-सफाई के कार्यों के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, राशन वितरण और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी थी.
- सावन का पहला सोमवार आज, शिवालय रहेंगे बंद
आज सावन का पहला सोमवार है. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिरों के पट बंद रहेंगे. इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा. इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे. इनमें तीन सोमवार कृष्ण पक्ष और दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे.
- आज से श्रीगंगानगर कोरोना लैब में शुरू होगी टेस्टिंग आज से श्रीगंगानगर कोरोना लैब में शुरू होगी टेस्टिंग
सोमवार से श्रीगंगानगर जिले में 4 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई कोरोना लैब में टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. पहले जांच के लिए सैंपल बीकानेर भेजने पड़ते थे जिसके चलते 2 से 4 दिन का समय रिपोर्ट आने में लग जाता था. अब 8 घंटों में ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी. राज्य सरकार ने 6 कोरोना लैब के निर्माण की स्वीकृति दी थी. जिनमें से एक का रविवार को श्रीगंगानगर में लोकार्पण किया गया.
- आज भरतपुर डीआईजी रिश्वत प्रकरण में 9 थानाधिकारियों से होगी पूछताछ आज भरतपुर डीआईजी रिश्वत प्रकरण में 9 थानाधिकारियों से होगी पूछताछ
भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर एक दलाल द्वारा थाना अधिकारियों से मासिक बंधी लेने के प्रकरण में एसीबी ने पूछताछ के लिए 9 थानाधिकारियों को तलब किया है. एसीबी के एडीजी सौरभ श्रीवास्तव खुद इस पूरे प्रकरण में भरतपुर जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज कर रहे हैं.
- UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे जयपुर सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे जयपुर सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को जयपुर स्थित सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा मौजूद रहेंगे. बता दें यह पार्क चार लाख वर्गमीटर में विकसित होगा.
- जयपुर एयरपोर्ट सोना तस्करी: सभी 14 आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज जयपुर एयरपोर्ट सोना तस्करी: सभी 14 आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज