राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें...

today big news,  jaipur news,  rajasthan today big news,  corona cases in rajasthan,  COVID- 19 cases in rajasthan,  Latest news of 6 july
NEWS TODAY

By

Published : Jul 6, 2020, 7:00 AM IST

  • कोरोना काल में निकायों के कार्यों की सीएम करेंगे समीक्षा
    कोरोना काल में निकायों के कार्यों की सीएम करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना काल में निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. बैठक में UDH मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भाग लेंगे. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों को साफ-सफाई के कार्यों के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, राशन वितरण और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी थी.

  • सावन का पहला सोमवार आज, शिवालय रहेंगे बंद

आज सावन का पहला सोमवार है. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिरों के पट बंद रहेंगे. इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा. इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे. इनमें तीन सोमवार कृष्ण पक्ष और दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें
  • आज से श्रीगंगानगर कोरोना लैब में शुरू होगी टेस्टिंग
    आज से श्रीगंगानगर कोरोना लैब में शुरू होगी टेस्टिंग

सोमवार से श्रीगंगानगर जिले में 4 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई कोरोना लैब में टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. पहले जांच के लिए सैंपल बीकानेर भेजने पड़ते थे जिसके चलते 2 से 4 दिन का समय रिपोर्ट आने में लग जाता था. अब 8 घंटों में ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी. राज्य सरकार ने 6 कोरोना लैब के निर्माण की स्वीकृति दी थी. जिनमें से एक का रविवार को श्रीगंगानगर में लोकार्पण किया गया.

  • आज भरतपुर डीआईजी रिश्वत प्रकरण में 9 थानाधिकारियों से होगी पूछताछ
    आज भरतपुर डीआईजी रिश्वत प्रकरण में 9 थानाधिकारियों से होगी पूछताछ

भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर एक दलाल द्वारा थाना अधिकारियों से मासिक बंधी लेने के प्रकरण में एसीबी ने पूछताछ के लिए 9 थानाधिकारियों को तलब किया है. एसीबी के एडीजी सौरभ श्रीवास्तव खुद इस पूरे प्रकरण में भरतपुर जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज कर रहे हैं.

  • UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे जयपुर सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण
    UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे जयपुर सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को जयपुर स्थित सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा मौजूद रहेंगे. बता दें यह पार्क चार लाख वर्गमीटर में विकसित होगा.

  • जयपुर एयरपोर्ट सोना तस्करी: सभी 14 आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज
    जयपुर एयरपोर्ट सोना तस्करी: सभी 14 आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज

जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत उतरी तीन फ्लाइटों से 32 किलो सोना जब्त किया गया था. इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी आरोपियों की आज आर्थिक मामलों की विशेष अदालत में पेशी की जाएगी.

  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित
    डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित

सोमवार सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वर्चुअल रैली के माध्यम से विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा लगातार वर्चुअल रैली के माध्यम से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचा रही है.

  • जामिया हिंसा की जांच को लेकर दायर याचिका पर हो सकती है दिल्ली HC में सुनवाई
    जामिया हिंसा की जांच को लेकर दायर याचिका पर हो सकती है दिल्ली HC में सुनवाई

सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा के मामले की जांच के लिए दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. CAA और NRC के विरोध में जामिया में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसमें पुलिस पर कैंपस और लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज का आरोप लगा था.

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव भारत में COVID-19 की स्थिति की करेंगी समीक्षा
    केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव भारत में COVID-19 की स्थिति की करेंगी समीक्षा

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन भारत में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है इसको लेकर रिव्यू करेंगी. देशभर में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 850 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,73,165 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 19,268 हो गई. जबकि 4,09,082 कोरोना से ठीक हो गए हैं.

  • कोयला खदानों की नीलामी को लेकर SC में हो सकती है सुनवाई
    कोयला खदानों की नीलामी को लेकर SC में हो सकती है सुनवाई

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई हो सकती है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने बिना राज्य सरकार से पूछे ही कोयला खदानों की नीलामी की एकतरफा घोषणा कर दी. झारखंड सरकार ने 131 के तहत केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details