- मंत्री बीडी कल्ला अन्य राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
मंत्री बीडी कल्ला अन्य राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल कांफ्रेंस में लेंगे हिस्सा
राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आज अन्य राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. दरअसल, देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी. यह कांफ्रेंस सुबह 10 बजे से शुरू होगी. डॉ. कल्ला जयपुर स्थित विद्युत भवन से इस कॉन्फ्रेंस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शरीक होंगे.
- दिल्ली हिंसा के मामले में दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली हिंसा के मामले में दायक याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद 'पिंजरा तोड़ संगठन' की कार्यकर्ता देवांगन कलीता की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों से बात करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
- PM मोदी और जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक, पूनिया सहित जुड़ेंगे प्रमुख नेता
PM मोदी और जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक
कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रदेशों में भाजपा इकाइयों की क्या गतिविधियां रहीं और किस तरह सेवा कार्य किया गया, इन सबका 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फीडबैक लेंगे. राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कोर ग्रुप से जुड़े प्रमुख नेता और अन्य इस बैठक में शामिल होंगे.
- खनन को लेकर आज आयोजित होगा वेबिनार
खनन को लेकर आज आयोजित होगी वेबिनार
आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित होगी. इसमें भूमि कर और खनन नियम सरलीकरण पर चर्चा होगी. वेबिनार में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया होंगे खनन व्यवसायियों से मुखातिब.
- आरसीए एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आज
आरसीए एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आज
आरसीए एग्जीक्यूटिव कमेटी की आज होगी बैठक. बैठक में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत सभी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद. क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा.
- खेल मंत्रालय की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
खेल मंत्रालय की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
54 नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को दोबारा मान्यता देने की अनुमति देने की खेल मंत्रालय की मांग पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअल रैली आज
ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअल रैली आज
मध्यप्रदेश के हाट पिपल्या में ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअल रैली आज. तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता होंगे BJP में शामिल.
- देवास्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना आज
देवास्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना आज
गंगोत्री धाम के बाद अब यमुनोत्री धाम के पुरोहित भी देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के विरोध में मुखर हो गए हैं. यमुनोत्री धाम के पुरोहितों का कहना है कि जब उनकी लड़ाई कोर्ट में चल रही है तो क्यों प्रदेश सरकार अब जबरन उन पर ये कानून थोप रही है. इस कानून को चारधामों पर बिल्कुल भी लागू नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही जब तक प्रदेश सरकार इस कानून नहीं हटाती है. तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
- देवघर-दुमका में सावन मेले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज
देवघर-दुमका में सावन मेले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज
देवघर-दुमका में सावन मेले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई. सांसद निशिकांत दुबे ने लगाई है याचिका. सरकार कर चुकी है मेला लगाने से इंकार.
- स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज करेंगे लॉन्चिंग
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की लॉन्चिंग आज
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लॉन्च करने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी वर्चुअली करेंगे.