राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - लेटेस्ट खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें...

rajasthan news today of 1 july, COVID-19 cases in rajasthan, राजस्थान की खबरें
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jul 1, 2020, 6:56 AM IST

  • CM गहलोत कोरोना को लेकर आज करेंगे अहम बैठक
    CM गहलोत कोरोना को लेकर आज करेंगे अहम बैठक

सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर 1 बजे वीसी के जरिए कोरोना से जुड़ी अहम बैठक करेंगे. बैठक में मंत्री, प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर, एसपी और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • आज रामगंज में स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे सीएम गहलोत
    आज रामगंज में स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे सीएम गहलोत

किशनपोल के लोकप्रिय विधायक अमीन कागजी के अथक प्रयासों से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंज (जच्चाखाना) को क्रमोन्नत कर 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. शिलान्यास दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें आमजन और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

  • RCA कार्यकारिणी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन आज
    आज रामगंज में स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे सीएम गहलोत

सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए संरक्षक माननीय डॉ. सीपी जोशी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष केके निमावत, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी सहित विभिन्न जिला क्रिकेट संघ सचिव और सदस्यों की मौजूदगी में सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी परिसर में नवनिर्मित आरसीए कार्यकारिणी कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन होगा.

  • आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
    आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

बुधवार से चारधाम यात्रा को इजाजत दे दी गई है. लेकिन इस यात्रा में अभी उत्तराखंड के लोग ही शामिल हो सकेंगे. देवस्थानम मैनेजमेंट बोर्ड ने 1 जुलाई से ही 'चारधाम यात्रा' शुरू करने का फैसला लिया. सोमवार को बैठक में तय किया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए दूसरे राज्यों केश्रद्धालुओं को अनुमति नहीं देनी चाहिए. यहां यह समझना जरूरी है कि चार धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा 'चारधाम' यात्रा के नाम से जाना जाता है.

  • कोरोना की दवा 'कोरोनिल' मामले में आज होगी सुनवाई
    कोरोना की दवा 'कोरोनिल' मामले में आज होगी सुनवाई

बाबा रामदेव द्वारा निम्स विश्वविद्यालय के सहयोग से बनाई गई कोरोना वायरस की दवा 'कोरोनिल' मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई. केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल मामले में पेश करेंगे जवाब.

  • Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के विरोध में AAP का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन आज
    AAP का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन आज

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ाए जा रहे दामों के विरोध में सुबह 11 बजे चौमूं हाउस, सी-स्किम स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकालेंगे. AAP के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे.

  • गर्भवती महिलाओं के संबंध में आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
    गर्भवती महिलाओं के संबंध में आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट

गर्भवती महिलाओं की जांच के नतीजों को प्राथमिकता देने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे 'संचारी रोग अभियान' की करेंगे शुरुआत
    कोरोना की दवा 'कोरोनिल' मामले में आज होगी सुनवाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 जुलाई की सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से संचारी रोग अभियान की शुरुआत करेंगे. एक माह तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ उसी वक्त प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा.

  • यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल MP के प्रभारी राज्यपाल के रूप में आज लेंगी शपथ
    यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल MP के प्रभारी राज्यपाल के रूप में आज लेंगी शपथ

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की भी शपथ लेंगी. पटेल को 28 जून को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पटेल बुधवार को भोपाल आएंगी और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल उन्हें राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल के पद की शपथ दिलाएंगे.

  • मध्य प्रदेश सरकार 'Kill Corona' अभियान की आज से करेगी शुरुआत
    मध्य प्रदेश सरकार 'Kill Corona' अभियान

मध्य प्रदेश सरकार बुधवार से 'KILL CORONA' अभियान शुरू करेगी. अभियान के तहत, डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा और अन्य बीमारियों के लिए नागरिकों पर परीक्षण भी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details