राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

news today, jaipur news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Nov 7, 2020, 6:57 AM IST

राजस्थान के स्कूलों में आज से 16 नवंबर तक छुट्टी की घोषणा

आज की बड़ी सुर्खियां

राजस्थान के स्कूलों में आज से 16 नवंबर तक छुट्टी की घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को ट्वीट कर 10 दिनों की छुट्टी की जानकारी दी.

राजस्थान में 16 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

आज IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

आईआईटी दिल्ली में आज 51वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे

IIT दिल्ली में होंगे पीएम मोदी

आज से दिल्ली समेत देश के इन तीन बड़े राज्यों ने बैन रहेंगे पटाखे

दिल्ली-एनसीआर और देश के बाकी राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली समेत देश के तीन राज्यों ने पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. देश में राजस्थान के बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल ने भी पटाखे बैन कर दिए हैं. दिल्ली में गुरुवार को हुई रिव्यू मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन लगाया.

इन राज्यों में पटाखें होंगे बैन

पंजाब में किसान आंदोलन, रेलवे ने आज 12 और ट्रेनें की रद्द

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन ने रेलवे की नींद हराम कर दी है. आंदोलन के कारण रेलवे को त्यौहार के मौके पर लगातार स्पेशल ट्रेनों को रद्द और उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ रहा है. इससे रेलवे और यात्री भारी परेशानियों से गुजर रहे हैं.

रेलवे ने आज 12 और ट्रेनें की रद्द

बिहार में 78 सीटों के लिए आज आखिरी चरण में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण के तहत 15 जिलों के जिन 78 विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को मतदान होना है, उनके लिए चुनाव प्रचार बुधवार की शाम छह बजे थम गया.

बिहार में तीसरे फेज का मतदान आज

तटीय आंध्रप्रदेश में आज आंधी की आशंका

मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय आंध्रप्रदेश और यनम के दूरदराज के इलाकों में शनिवार को आंधी और आकाशीय बिजली की आशंका जताई है.

आंध्रप्रदेश में आज आंधी की आशंका

कैनरा बैंक ने सस्ता किया लोन, आज से लागू होगा नया रेट

कैनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) आधारित लोन इंट्रेस्ट रेट में कटौती का फैसला किया है. MCLR में कटौती से सभी अवधि के लोन पर ब्याज की दर में गिरावट आएगी.

कैनरा बैंक ने सस्ता किया लोन

ISRO आज लॉंच करेगा 'EOS-01'सैटेलाइट

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के इस साल के पहले सैटलाइट की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस साल का पहला सैटेलाइट PSLV-C49 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 7 नवंबर को दोपहर 3:02 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. ISRO ने शुक्रवार को इसके संबंध में जानकारी दी.

लॉंच करेगा 'EOS-01'सैटेलाइट

कांग्रेस सांसद आज गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस के सांसद आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही काग्रेंसी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का वक्त मांगा है.

गृहमंत्री करेंगे कांग्रेस सांसदों से मुलाकात

दीपिका की मैनेजर की आज नहीं होगी गिरफ्तारी

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को अदालत से कहा है कि बॉलिवुड-मादक पदार्थ मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश के खिलाफ वह आज कोई भी 'दंडात्मक कार्रवाई' नहीं करेगा.

दीपिका की मैनेजर की सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details