राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना 'विस्फोट', 4 की मौत, 206 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 4534 - corona positive case

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. बता दें कि हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दो दिन से प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 206 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और चार की मौत इस बीमारी के चलते हुई.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
प्रदेश में कोरोना विस्फोट

By

Published : May 14, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश में गुरुवार को दूसरे दिन भी रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बता दें कि बीते 2 दिन में 400 से अधिक कोरोना के मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. आज प्रदेश से 206 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 4534 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में आज 4 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है.

गुरुवार को मिले कोरोना केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 7 मामले अजमेर से, 1 अलवर, 8 बाड़मेर, 4 चूरू, 1 डूंगरपुर, 20 जयपुर, 22 जालोर, 5 झुंझुनूं, 36 जोधपुर,1 करौली, 1 कोटा, 17 नागौर, 5 पाली, 4 राजसमंद, 7 सीकर, 8 सिरोही और 59 मामले उदयपुर से सामने आए हैं.

कोरोना अपडेट

अब तक के आंकड़े

आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 242, अलवर से 33, बांसवाड़ा से 68, बारां से 3, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 121, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 40, चितौड़गढ़ से 142, चूरू से 31, दौसा से 28, धौलपुर से 24, डूंगरपुर से 14, हनुमानगढ़ से 12, जयपुर से 1362, जैसलमेर से 41, जालौर से 64, झालावाड़ से 47, झुंझुनू से 52, जोधपुर से 955, करौली से 8, कोटा से 270, नागौर से 156, पाली से 100, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 30, सवाई माधोपुर से 16, सीकर से 19, सिरोही से 22, टोंक से 144, उदयपुर से 316 मामले अब तक देखने को मिले हैं.

पढ़ें.जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ

वहीं बीएसएफ के 43 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 5 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 204243 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 197269 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2440 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

2397 लोगों ने दी कोरोना को मात

प्रदेश में अब तक 2638 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 2397 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 125 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 1771 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details