जयपुर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम T20 मुकाबला खेला जाएगा. मैच देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है लेकिन इसके लिए दर्शकों को कोरोना के तहत जारी की गई गाइडलाइन की भी पालना करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर टिकट होने के बावजूद स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं. पार्किंग की व्यवस्था और दर्शकों के स्टेडियम तक आने जाने के लिए रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है ताकि यातायात बाधित न हो.
हाल ही में राज्य सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन के तहत खेलकूद गतिविधियों में छूट दी गई है जिसके बाद जयपुर में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दे दी गई है. मैच के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गृह विभाग से विशेष अनुमति भी मांगी गई थी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि मैच में दर्शकों के प्रवेश को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत दर्शकों को कोविड गाइड लाइन की अनुपालना करनी होगी. इसके अलावा मास्क, सेनीटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग के बीच मैच का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर में क्रिकेट मैच को लेकर तैयारी पुख्ता पढ़ें.India vs Nz T20 : कल पहुंचेगी भारतीय टीम, 14 तारीख से होगी टिकटों की बिक्री
आरटी पीसीआर टेस्ट जरूरी
मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश के समय दर्शकों की RTPCR और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) चेक किया जाएगा. स्टेडियम में सिर्फ उन्हीं दर्शकों को मैच देखने की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हो. इसके अलावा जिस व्यक्ति को वैक्सीन की सिर्फ पहली डोज लगी है उसे 48 घंटे पुरानी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. ऐसे में यदि किसी भी दर्शक के पास टिकट होने के बावजूद वैक्सीन का फाइनल सर्टिफिकेट या फिर RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Ind vs Nz T20, सवाई मानसिंह स्टेडियम, corona guideline पार्किंग की होगी विशेष व्यवस्था, रूट डायवर्जन भी रहेगा
T20 मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा. इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष इंतजाम भी किया गया है. वीवीआइपी, वीआईपी और आम लोगों के लिए पार्किंग का खास इंतजाम किया गया है. इसकी जानकारी डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने सोमवार को दी.
इसके लिए चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसमें रामबाग सर्किल की तरफ इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पार्किंग होगी. यहां पार्किंग करने वाले दर्शकों को ईस्ट गेट से प्रवेश दिया जाएगा. पोलो सर्किल के पास इन्वेस्टमेंट ग्राउंड पर भी वाहन पार्क किए जाएंगे. यहां वाहन खड़े करने वाले दर्शकों को नार्थ गेट से एंट्री दी जाएगी.
पढ़ें.India New Zealand T20 match : मुकाबले की सुरक्षा में खर्च होंगे 2 करोड़, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा मैच
इसके साथ ही वेस्ट में अमर जवान ज्योति की तरफ अमरूदों का बाग और कठपुतली नगर में भी पार्किंग की व्यवस्था होगी और यहां वाहन खड़े करने वाले दर्शकों को वेस्ट गेट से एंट्री दी जाएगी.
साउथ गेट से पास धारकों की एंट्री होगी. वीवीआईपी और वीआईपी की एंट्री भी इसी गेट से की जाएगी। साउथ गेट से प्रवेश करने वाले वालों की पार्किंग व्यवस्था अंदर ही रहेगी। पार्किंग के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है। आम आदमी, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग-अलग पास होंगे.
डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि मैच के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है जिसमें 320 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं. यहां 320 ट्रैफिक पुलिसकर्मी 17 नवंबर को मैच के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. नो पार्किंग वाले स्थानों नो पार्किंग के पोल लगाए जाएंगे. पंकज सिंघवी मार्ग को वन-वे किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यदि ट्रैफिक का भार बढ़ता है तो पोलो सर्किल और रामबाग सर्किल से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. मैच के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. नारायण सिंह सर्किल से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल, अंबेडकर सर्किल नो पार्किंग जोन रहेगा और नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा.