राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर बांटे मास्क - Public participation and trade boards collaborated

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के अभियान के अंतर्गत जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों से सहयोग प्राप्त कर मास्क वितरण किया गया.

जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों ने किया सहयोग, जयपुर समाचार, Aware to stop corona infection, Masks distributed to people , Public participation and trade boards collaborated
कोरोना संक्रमण रोकने को किया जागरूक

By

Published : Apr 29, 2021, 5:26 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है. इस अभियान को और तेज किया गया है और जयपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक कर रही हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के अभियान के अंतर्गत जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों से सहयोग प्राप्त कर मास्क वितरण किया गया. इस दौरान आमजन में कोरोना संक्रमण रोकने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई. साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया.

पढ़ें:कोरोना का सितम : नई गाइडलाइन में और कड़े कदम उठाने की तैयारी में गहलोत सरकार

अभियान के अन्तर्गत जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सीबीओ कार्यालय के निर्देशन में 56 क्लस्टर प्रभारियों एवं 464 एंटी कोविड टीमों की ओर से डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अन्तर्गत झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं.

क्लस्टर विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाड़ा में संस्था प्रधान संतोष बेनीवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सरोज एवं ब्लॉक सर्वे प्रभारी भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे. क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों की टीमों की ओर से कालवाड़ रोड, दिल्ली रोड की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर कोरोना से बचाव के उपाय एवं टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. साथ ही साथ जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए गए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए.

पढ़ें:चिकित्सा विभाग की लापरवाही: बीडीएम अस्पताल में डिब्बों में बंद पड़े हैं 17 वेंटिलेटर, नहीं हो पा रहा उपयोग

सांगानेर शहर के परिक्षेत्र के अंतर्गत अध्यापकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रभात फेरी और जागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही साथ सांगानेर शहर के अधीन शिक्षकों की ओर से टीमें बनाई गई जिनमें जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बड़ी फैक्ट्रियों, कारखानों व नगर निगम के कार्यालय में जाकर कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया. जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों के सहयोग से मास्क का वितरण किया गया.

जयपुर पूर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत पतंग वालों का रास्ता, नाहरवाड़ा, कमनीगरान, नीलगरान, मेहरा बस्ती व चार दीवारी क्षेत्र में क्लस्टर प्रभारियों एवं एसीटी टीमों द्वारा जन सहयोग से मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया. जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस अंतर्गत चैड़ा रास्ता, छोटी चैपड़, दमानी गुरुद्वारा, तोपखाना, बाबा हरिशचंद्र मार्ग, नमक की मंडी आदि स्थानों पर मास्क वितरण द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण का महत्व समझाया गया. साथ ही साथ लोगों को साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग के लिए समझाइश की गई. क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा गुरूवार को डोर टू डोर सर्वे में कुल 8288 मकानों के 23212 सदस्यों को जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details