राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जुलाई के अंत तक 4 बड़े प्रोजेक्ट के कर दिए जाएंगे टेंडर, सितंबर से शुरू होगा काम - राजस्थान न्यूज

जयपुर में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए 7 प्रमुख चौराहों पर एलिवेटेड रोड, क्लोवर लीफ और अंडर पास बनाकर चौराहों को ट्रैफिक लाइट फ्री करने का प्लान तैयार किया गया था. लेकिन सिविल लाइन आरओबी का ही काम पूरा हो पाया है. अब दावा किया जा रहा है कि जुलाई अंत तक 4 प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर टेंडर कर दिए जाएंगे और सितंबर से काम शुरू हो जाएगा.

traffic light free,  jda project
जयपुर: जुलाई के अंत तक 4 बड़े प्रोजेक्ट के कर दिए जाएंगे टेंडर, सितंबर से शुरू होगा काम

By

Published : Jul 9, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए बीते साल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विजन 2022 पेश किया था. जिसके तहत शहर के 7 प्रमुख चौराहों पर एलिवेटेड रोड, क्लोवर लीफ और अंडर पास बनाकर चौराहों को ट्रैफिक लाइट फ्री करने का प्लान तैयार किया गया था. हालांकि इनमें से महज सिविल लाइन आरओबी का काम पूरा हो पाया है. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि जुलाई अंत तक 4 प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर टेंडर कर दिए जाएंगे और सितंबर से काम शुरू हो जाएगा.

पढ़ें: थार में जल उत्सव : रेगिस्तान में पहुंचा नल का कनेक्शन तो महिलाओं ने गाए लोक-गीत...युवाओं ने परंपरागत नृत्य कर जताई खुशी

शहर में ट्रैफिक इंप्रूवमेंट और सौंदर्यीकरण के नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए जेडीए ने रोडमैप तैयार किया है. ताकि जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या का निदान हो सके. ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और नए प्रस्तावित कार्यों को लेकर बीते साल नवंबर में शांति धारीवाल ने शहर के 9 स्थानों सिविल लाइन फाटक, चौमूं हाउस जंक्शन, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहे, B2 बाईपास चौराहे, लक्ष्मी मंदिर तिराहे, स्टेच्यू सर्किल पर सौंदर्यीकरण, जवाहर सर्किल पर सौंदर्यीकरण को चिन्हित किया था. इनमें से अधिकतर वीआईपी रोड टोंक रोड और जेएलएन रोड पर स्थित है.

जेडीए प्रोजेक्ट

इन सभी प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का काम जनवरी तक पूरा कर टेंडर किया जाना था. मार्च-अप्रैल 2021 तक इन्हें शुरू करना था. निर्देश थे कि दिसंबर 2022 तक सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए. लेकिन कोरोना इस टाइमलाइन के आड़े आ गया. नतीजन अब तक महज सिविल लाइन आरओबी का काम शुरू हो पाया है. हालांकि जेडीसी गौरव गोयल की माने तो जवाहर सर्किल की डीपीआर तैयार हो चुकी है. अगले सप्ताह इसके टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे. फिलहाल टेक्निकल एग्जामिनेशन चल रहा है.

जुलाई के बीच में B2 बायपास और लक्ष्मी मंदिर तिराहा इसके बाद जुलाई के अंत तक ओटीएस चौराहा का टेंडर कर दिया जाएगा. इन चारों प्रोजेक्ट की प्री फिजिबिलिटी हो चुकी है. डीपीआर तैयार कर इसी महीने में इन चारों प्रोजेक्ट के टेंडर कर दिए जाएंगे. ताकि सितंबर तक इनका काम शुरू किया जा सके. इसके बाद रामबाग सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल का काम अगले चरण में किया जाएगा.

बहरहाल, जेडीए द्वारा एक आर्किटेक्ट फर्म को इन प्रोजेक्ट के लिए नियुक्त किया गया है. जिस पर करीब 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जयपुर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट फ्री एरिया डवलप करने के लिए अंडरपास, एलिवेटेड और क्लोवरलीफ बनाए जाने हैं. अब सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही राजधानी में चार बड़े प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details