राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - जयपुर पुलिस की जागरूकता रैली

जयपुर पुलिस ने धारा 144 की पालना के लिए फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक किया. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू की है. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने हाथों में स्लोग्न लिखी हुई तख्तियों से लोगों को जागरूक किया.

jaipur police conduct flag march,  section 144 in jaipur
जयपुर में धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Sep 22, 2020, 12:28 AM IST

जयपुर. शहर में धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला. जिसका लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने फ्लैग ऑफ किया. इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन चांदपोल से शुरू हुआ ये फ्लैग शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन पहुंचा.

गहलोत सरकार ने 11 जिला मुख्यालयों पर कोरोना को देखते हुए धारा 144 लगाई है

पढ़ें:कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है जो कभी पूरे नहीं होंगे: मदन दिलावर

दरअसल राज्य सरकार ने जयपुर सहित 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में धारा 144 और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एडवाइजरी की पालना के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन को जागरूक किया. साथ ही आमजन से कोरोना लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच करवाने की भी अपील की. फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियों पर स्लोगन के रूप में धारा 144 के पालना और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संदेश दिया.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. रामेश्वर सिंह ने धारा 144 की पालना के लिए पुलिस के फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद यह फ्लैग मार्च पुलिस कमिश्नरेट, स्टेचू सर्किल, रामबाग, जेडीए सर्किल, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, गोपालपुरा पुलिया से जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, अजमेरी गेट यादगार, विधायकपुरी थाने होते हुए वापस पुलिस लाइन आकर खत्म हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details