जयपुर.'कोरोना के कहर' के बीच अब इस वायरस से बचाव के लिए आमजन में जागरूकता अभियान भी शुरू हो चुके हैं. भाजपा युवा मोर्चा ने जहां आमजन में निशुल्क मास्क वितरित कर लोगों को इस वायरस के प्रति अवेयर करने का काम किया, तो वहीं बीजेपी महिला मोर्चा ने आम जनता के बीच देसी औषधियों से भरी 5 हजार पुड़िया वितरित करने की मुहिम शुरू की.
मुहिम की शुरुआत भी गोविंद देव मंदिर परिसर से की गई और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मोर्चे से जुड़ी महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यह पुड़िया वितरित की. इसमें लोंग, कपूर, जावित्री का फूल, इलायची और दालचीनी की लकड़ी रखी गई है. मोर्चा पदाधिकारियों का कहना है कि मंडल स्तर पर इनका वितरण किया जा रहा है.