राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस स्थापना दिवसः किसानों के मुद्दे पर बीजेपी में ऐसी भगदड़ मची है, जैसे बिल्ली को देखर चूहों में मचती है- डोटासरा - Congress tiranga yatra

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कांग्रेस के विधायक और नेता शामिल हुए. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि इस बार किसान मोदी सरकार का बैंड बजा देंगे, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि वो अपने पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहें हैं.

trianga yatra, Jaipur news
डोटासरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा

By

Published : Dec 28, 2020, 2:28 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से आज किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कांग्रेस के विधायक और नेता शामिल हुए.

डोटासरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश जानता है कि कांग्रेस के कारण से देश आजाद हुआ और आजादी से लेकर अब तक का जो सफर है देश का और कांग्रेस के नेताओं के महान बलिदान के कारण हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के इतिहास को मिटाना चाहते हैं. जिस कांग्रेस ने देश को आजाद करवाया और लोकतंत्र को जीवित रखा वो आज किसानों के लिए लड़ रही है.

डोटासरा ने एनडीए के घटक दलों के भाजपा से अलग होने को लेकर कहा कि किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अब टूटने वाली है, इसमें उस तरीके से भगदड़ मची हुई है जैसे बिल्ली को देखकर चूहों में भगदड़ मचती है. चाहे भाजपा के घटक दल हों चाहे खुद भाजपा उसमें अब टूट होने वाली है.

यह भी पढ़ें.136वें स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा...सोशल मीडिया पर चलेगा सेल्फी विद फ्लैग अभियान

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में तो भाजपा के नेता खुद पार्टी को निपटाने पर लग रहे हैं. वहीं केंद्र में भी बीजेपी की सरकार नहीं है मोदी की सरकार है और अब किसान मोदी जी का बाजा बजा देंगे. क्योंकि अब किसानों को समझ में आ गई है कि मोदी जी केवल अपने पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं किसानों के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और कांग्रेस के नेता अंतिम दम तक किसान के साथ रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details