जयपुर: अगर आप रोजाना सूर्य देव (Surya Dev) की पूजा (Surya Dev Ki Puja) नहीं कर सकते है तो उनके प्रिय दिन यानी रविवार (Ravivar) को उन्हें अर्घ्य दे सकते है. सिर्फ इस एक दिन सूर्य देव की पूजा (Surya Dev Ki Puja) करने से बाकी के दिनों का भी पुण्य प्राप्त होता है. सच्चे व साफ मन से इनकी पूजा करने से बुद्धि, बल, विद्या का विकास होता है. समाज में व्यक्ति का आत्मासम्मान, मान-प्रतिष्ठा बढ़ती है. हर कार्य में सफलता (Success) मिलती है.
रविवार के अचूक उपाय!
अगर आप भी सूर्य देव की कृपा पाना चाहते है तो उन्हें खुश करने के लिए हर रविवार को इन उपायों को जरूर करें. उपाय जो कुंडली में विद्यमान समस्याओं का निराकरण करेंगे और सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे. आइए जानते हैं कुछ Sunday Surya Dev Tips!
गऊ माता को खिलाएं रोटी (Roti To Cow)
हिंदू धर्म (Dharm) में गाय की पूजा (Cow Worship) की जाती है. माना जाता है कि उसमें सभी देवी-देवता वास करते है. इसलिए रोजाना गाय को रोटी (Roti To Cow) खिलाना बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना ऐसा नहीं कर सकते तो रविवार की सुबह गाय को ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.
तांबे के लोटे से करें जल अर्पण (Offer Jal To God Sun)
सूर्य देव अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने वाले देवता है. उन्हें रोजाना जल चढ़ाने से शरीर में पॉजीटिविटी का संचार होता है. सेहत बरकरार रहती है. तांबे के लोटे में जल रखें, फिर उसमें सूर्य देव (Surya Dev) को प्रिय लाल रंग के फूल और कुमकुम डाल कर अर्पित करें इसे शुभ फलदायी माना जाता है. इसके साथ ही बरगद के वृक्ष को भी जल चढ़ाना अच्छा माना जाता है. वैसे तो इसे रोज करना चाहिए. मगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो इसे रविवार (Ravivar Ke Tips) के दिन जरूर करें।
पढ़ें- Aaj Ka Rashifal, 14 November 2021 : सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशियों का राशिफल