राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

9 से 12वीं कक्षा तक होने वाली यह परीक्षा अब नहीं होगी, जिला समान परीक्षा का Time table जारी

निदेशालय के निर्देश के बाद जिला जयपुर समान परीक्षा यानी कि अर्धवार्षिक परीक्षा 2019 का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. यह परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक रहेगी.

bikaner secondary education department, time table of half yearly exams , half yearly exam time table 2019, half yearly exams 2019 news, jaipur news, टाइम टेबल, अर्धवार्षिक परीक्षा 2019 का टाइम टेबल, टाइम टेबल न्यूज, जयपुर न्यूज
जिला समान परीक्षा का टाइम टेबल जारी

By

Published : Nov 27, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 9:27 AM IST

जयपुर. अब विद्यार्थियों को समाजोपयोगी योजना विषय की परीक्षा नही देनी होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जिला समान परीक्षा में कक्षा 9 से 12 के लिए समाजोपयोगी योजनाएं विषय से संबंधित प्रश्न पत्र की परीक्षा नहीं ली जाएगी.

जिला समान परीक्षा का टाइम टेबल जारी

कक्षा 9 से 12 में चलने वाली समाजोपयोगी योजनाएं विषय को पाठ्यक्रम से विलोपित किया जा चुका है. निदेशालय के निर्देश के बाद जिला जयपुर समान परीक्षा यानी कि अर्धवार्षिक परीक्षा 2019 का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. यह परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक रहेगी.

वहीं परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी. पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी.

ये है पूरा टाइम टेबल...

कक्षा 9वीं ( दूसरी पारी)

  • 10 दिसंबर- अंग्रेजी
  • 11 दिसंबर- हिंदी
  • 13 दिसंबर- विज्ञान
  • 16 दिसंबर- गणित
  • 17 दिसंबर- सामाजिक विज्ञान
  • 18 दिसंबर- संस्कृत/उर्दू/सिंधी
  • 19 दिसंबर- शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा
  • 20 दिसंबर- सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाएं

कक्षा 10वीं ( पहली पारी)

  • 10 दिसंबर- अंग्रेजी
  • 11 दिसंबर- हिंदी
  • 13 दिसंबर- विज्ञान
  • 16 दिसंबर- गणित
  • 17 दिसंबर- सामाजिक विज्ञान
  • 18 दिसंबर- संस्कृत/उर्दू/सिंधी
  • 19 दिसंबर- शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा
  • 20 दिसंबर- सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाएं


कक्षा 11वीं ( दूसरी पारी)

  • 10 दिसंबर- अंग्रेजी
  • 11 दिसंबर- हिंदी
  • 12 दिसंबर- कृषि विज्ञान/ गृह विज्ञान/ लेखाशास्त्र
  • 13 दिसंबर- भौतिक विज्ञान/व्यवसाय अध्ययन/ राजनीति विज्ञान
  • 14 दिसंबर-संगीत/संस्कृत साहित्य
  • 16 दिसंबर- चित्रकला, रसायन विज्ञान/कृषि रसायन/अर्थशास्त्र/हिंदी टंकण
  • 17 दिसंबर- जीव विज्ञान/कृषि जीव विज्ञान/ इतिहास/ अंग्रेजी टंकण
  • 18 दिसंबर- गणित
  • 19 दिसंबर- हिंदी साहित्य/ उर्दू साहित्य/ हिंदी साहित्य
  • 20 दिसंबर- भूगोल
  • 21 दिसंबर- कंप्यूटर प्रौद्योगिकी एवं प्रोग्रामिंग/ अंग्रेजी साहित्य

कक्षा 12वीं

  • 10 दिसंबर- अंग्रेजी
  • 11 दिसंबर- हिंदी
  • 12 दिसंबर- कृषि विज्ञान/ गृह विज्ञान/ लेखाशास्त्र
  • 13 दिसंबर- भौतिक विज्ञान/व्यवसाय अध्ययन/ राजनीति विज्ञान
  • 14 दिसंबर-संस्कृत साहित्य/ संगीत
  • 16 दिसंबर- चित्रकला, रसायन विज्ञान/कृषि रसायन/अर्थशास्त्र/हिंदी टंकण
  • 17 दिसंबर- जीव विज्ञान/कृषि जीव विज्ञान/ इतिहास/ अंग्रेजी टंकण
  • 18 दिसंबर- गणित
  • 19 दिसंबर- हिंदी साहित्य/ उर्दू साहित्य/ हिंदी साहित्य
  • 20 दिसंबर- भूगोल
  • 21 दिसंबर- कंप्यूटर प्रौद्योगिकी एवं प्रोग्रामिंग/ अंग्रेजी साहित्य
Last Updated : Nov 27, 2019, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details