जयपुर.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के लिए प्रदेश भर में तीन माह तक अभियान चलाई जाने की घोषणा की. जूली ने इसके लिए इसके लिए संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये हैं.
जूली बुधवार को शासन सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में राजस्थान न्यूमोकोनियोसिस नीति हितधारकों के लिए आयोजित सेमीनार की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने माइंस एवं श्रम विभाग के जवाबों पर नाराजगी व्यक्त की और सभी संबंधित विभागों को सिलिकोसिस के बचाव के लिए माइंस एवं निर्माण साइट्स तथा अन्य संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर इस बीमारी से बचाव के उपाय अपनाए जाने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस बीमारी के इलाज के साथ बचाव के उपायों पर भी होना (Tika Ram Jully on silicosis disease) चाहिए.
सिलिकोसिस से बचाव के लिए चलेगा 3 महीने अभियान पढ़ें:सिलिकोसिस रोग से पीड़ित मरीजों को मिली बड़ी राहत, खान विभाग ने 1.64 करोड़ रुपए दिए
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए सभी संबंधित विभाग यथा माइन्स, उद्योग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल (बीओसीडब्ल्यू) सप्ताह भर में अपनी कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विस्तृत कार्य योजना बनाएगा. जूली ने कहा कि अक्टूबर माह में अगले तीन माह की कार्य योजना तैयार की जाएगी और नवम्बर माह से पूरे प्रदेश भर में तीन माह तक सिलिकोसिस बीमारी के बचाव व रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधित विभागों को सिलिकोसिस रोग बाहुल्य क्षेत्र करौली व जोधपुर जिले में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये, जिसमें मुख्यालय स्तर से एक टीम उपस्थित रहेगी.
पढ़ें:सिलिकोसिस मरीजों को मिलने वाली सहायता राशि पर शातिरों की नजर, फर्जी कर रहे आवेदन...11 हजार से अधिक एप्लीकेशन रद्द
उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार के साथ निर्माण साइट्स पर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाए. इसके लिए नियमित शिविर लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि खानों व निर्माण साइट्स के मालिकों को इस संबंध में शिक्षित व संवदेनशील बनाया जाए और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले खान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए. बैठक के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सिलिकोसिस की बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सभी माइंस एवं निर्माण साइट्स पर सिलिकोसिस से बचाव संबंधी उपाय अपनाए जाए ताकि किसी को भी यह बीमारी ही ना हो.