जयपुर. राजधानी में आज से पांच दिवसीय साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का आगाज हो चुका है. जेएलएफ में जाने-माने साहित्यकार, लेखक व अनेक वीवीआईपी और वीआईपी शिरकत करेंगे. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त (Tight security arrangements in JLF 2022) किए हैं. चूंकि इस बार जेएलएफ का आयोजन जेएलएन स्थित होटल क्लार्क आमेर में किया जा रहा है, जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले के साथ ही मुख्यालय की ओर से पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
400 जवानों को किया गया तैनात, कमांडो भी शामिल: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि जेएलएफ की सुरक्षा में कमिश्नरेट मुख्यालय स्तर पर 300 पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त 100 जवान ईस्ट जिला पुलिस के द्वारा भी तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
पढ़ें:JLF 2022 In New Look: नई जगह और नए कलेवर में नजर आएगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, आज से लाइव सेशन का आगाज
कार्यक्रम स्थल पर क्विक रिस्पांस और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मी भी कार्यक्रम स्थल के अंदर और विभिन्न लोन की सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे हैं.
पढ़ें:हाईब्रिड मोड में इस बार का JLF, आयोजक बोले- बिना सेंसरशिप हर मुद्दे पर होगी बात
केवल पास धारकों को दिया जा रहा प्रवेश: जैदी ने बताया कि जेएलएफ कार्यक्रम में केवल पास धारकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इस बार ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रखी गई है. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर लोग पास लेकर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम स्थल के बाहर वाहन पार्क करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. कार्यक्रम के चलते आमजन को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. यातायात को समानांतर मार्गो पर डायवर्ट किया जा रहा है.